कानपुर (ब्यूरो)। कर्नल सीके नायडू ट्राफी में जम्मू एंड कश्मीर, दिल्ली और सौराष्ट्र को पराजित कर उप्र होम ग्राउंड में जीत का चौका लगाने से चूक गई। मेहमान छत्तीसगढ़ पर पहली पारी में तीन रन की बढ़त हासिल करने के बाद उप्र को लास्ट डे हार बचाने के लिए जूझना पड़ा। मैच के लास्ट डे 274 रन से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने बिना किसी नुकसान के तेजी से रन बनाते हुए 325 रनों पर पारी घोषित कर दी। जीत के लिए उप्र को 323 रनों का टारगेट मेहमान टीम ने दिया। जिसे छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने नामुमकिन कर दिया। दूसरी पारी में उप्र सात विकेट के नुकसान पर 212 रन तक ही पहुंच सकी। लास्ट ओवरों में उप्र की हार को प्रशांत (37) और शुभम (24) की जुझारू पारी ने बचाया। शीर्ष क्रम की लचर बल्लेबाजी से होम ग्राउंड में उप्र किसी तरह लाज बचाने में सफल हुई। उप्र को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले हैं। जबकि छत्तीसगढ़ को मैच में एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर मेहमान टीम के हर्ष ने दिल जीत लिया।

हर्ष व दीपक की जोड़ी से खड़ी कर दी समस्या

मंडे को चार विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ़ हर्ष और दीपक ने तेजी से रन बनाए। हर्ष (141) तथा दीपक (77) ने टीम को मजबूत लक्ष्य की बुनियाद पक्की कर 325 रनों पर पारी घोषित की। दूसरी पारी में उप्र की ओर से विजय ने दो और कुनाल तथा प्रशांत ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में जीत के इरादे से उतरी उप्र सलामी बल्लेबाज आदर्श और स्वास्तिक ने च्च्छी शुरुआत दी। लेकिन 47 के योग पर उप्र को आदर्श (25) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद स्वास्तिक का साथ देते हुए शोएब (34) ने तेजी से रन बनाएं। आदर्श को पवेलियन की राह दिखाने वाले गेंदबाज दीपक ने शोएब को भी चलता किया।

इसके बाद उप्र की पारी को संभालने के लिए आए कप्तान आराध्य यादव (8) रन पर वरुण ङ्क्षसह की गेंद पर मयंक यादव के शानदार कैच का शिकार हुए। इसके बाद उप्र को सबसे बड़ा झटका दूसरे सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक (37) के रूप में लगा। स्वास्तिक को भी वरुण ने पवेलियन की राह दिखाई। शीर्ष क्रम के ध्वस्त हो जाने के बाद उप्र ने रणनीति बदली और मुकाबले में जीत के स्थान पर ड्रा के लिए खेलना शुरू कर दिया। लगातार गिरते विकेट के बीच ऋतुराज (27) ने कुछ देर पारी को संभाला। ऋतुराज को पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मंयक रफ्तार की मदद से क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद काव्य (8) पर सनी का शिकार हुए। छह विकेट गिर जाने के बाद पहली पारी में उप्र के संकटमोचन बने प्रशांत (37) नाबाद ने पहले विजय (4) तथा शुभम (24) के साथ मुकाबले को ड्रा की ओर धकेला। हालांकि मैच के अंतिम सात ओवर में खराब रोशनी के चलते मैच को ड्रा घोषित किया गया।

छत्तीसगढ़ के हर्ष ने दोनों पारियों में जड़ा शतक

पहली पारी में तीन रन से पिछडऩे के बाद छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में अपने खेल के बदौलत क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। छत्तीसगढ़ की ओर से पहली पारी में शतक लगाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज हर्ष ने दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़ा। वे ऐसा करने वाले चुङ्क्षनदा बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं।