कानपुर (ब्यूरो)। झांसी लाइन पर मालगाडिय़ों से डीजल चोरी की सूचना पर सादी वर्दी में गए एक रेलवे के सिपाही को सचेंडी थाना के चंद्रहंसपुर गांव में डीजल चोरों ने कोहनी मारकर गिरा दिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने सिपाही को आरपीएफ चौकी भिजवाया। वहीं रेलवे पुलिस ने छापा मारकर मौके से केन डीजल, पिकअप लोडर और रेलवे का चोरी किया हुआ लोहा बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन चोर भागने में कामयाब रहे जिन्हें पकडऩे के प्रयास किया जा रहे हैं।

आरपीएफ को मिली थी सूचना
सचेंडी थाना क्षेत्र में पडऩे वाली झांसी लाइन पर बुधवार को मालगाड़ी से डीजल चोरी की सूचना पर गुरुवार को आरपीएफ का सिपाही सादी वर्दी में चंद्रहंसपुर गांव पहुंचा, जहां शिवबरन यादव के घर के पास खाली लोडर में रेलवे का लोहा और डीजल बरामद हुआ। वहां मौजूद शिवबरन यादव, नीरज उर्फ कल्लू यादव, मनोज सविता, सोनू यादव व नीरज ने सिपाही को पहचान लिया और नीरज ने कोहनी से प्रहार कर सिपाही को गिरा दिया। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने सिपाही को आरपीएफ चौकी भिजवाया।

रेलवे पुलिस ने की छापेमारी
इसके बाद रेलवे पुलिस ने छापा मारकर घटनास्थल से थोड़ी दूर मनोज सविता व सोनू यादव को रेलवे से चुराए हुए 100 लीटर डीजल व 120 किलो रेलवे का लोहा तथा एक पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया। वही शिवबरन यादव, नीरज उर्फ कल्लू तथा नीरज मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बिनौर गांव में छापा मारा।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है। फरार लोगों में शिवबरन यादव पर 2 साल पहले भी रेलवे संपत्ति चोरी का मुकदमा दर्ज है। रेलवे थाना प्रभारी विमलेश कुमार यादव ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर अन्य फरार लोगों की तलाश की जा रही है।