- 17 सिटी में लागू किया जाएगा केस्को का डीटी मीटरिंग प्लान
-- दक्षिणांचल सहित स्टेट की अन्य पॉवर सप्लाई कंपनी में लागू होगी यह स्कीम
--पॉवर सप्लाई सिस्टम सुधारने के लिए केस्को को और मिलेगा बजट
KANPUR: केस्को के डिस्ट्रीब्यूशन मीटरिंग सिस्टम से ट्रांसफॉर्मर डैमेज रेट तेजी से कम हुआ है। यह स्कीम इस फाइनेंशियल ईयर के लास्ट तक दक्षिणांचल, मध्यांचल, पूर्वाचल व पश्चिमांचल पॉवर कम्पनी के 17 सिटीज में लागू की जाएगी। यूपीपीसीएल के चेयरमैन आलोक कुमार ने डीटी मीटरिंग के अलावा केस्को में लागू एक्सईएंस के लिए 3 महीने के टारगेट स्कीम भी लागू की जाएगी। वह केस्को में आर्गनाइज स्टेट कांफ्रेस में शामिल होने आए थे। उन्होंने केस्को को अगले 3 महीने में डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर वाइज कन्ज्यूमर टैगिंग कम्प्लीट करने का टारगेट दिया है। इससे ट्रांसफॉर्मर वाइज एनर्जी कंजम्प्शन व बिलिंग के डिफरेंस की जानकारी हो जाएगी, जिससे लाइन लॉस रोकने में मदद मिलेगी।
सिस्टम सुधारने को और बजट
यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने कहा कि ट्रिपिंग की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। कानपुर की पॉवर सप्लाई की कंडीशन में सुधार हुआ है। एवरेज 23 घंटे पर डे सप्लाई हो रही है। पॉवर सप्लाई सिस्टम में सुधार कार्यो की वजह से लिए जा रहे शटडाउन की जरूर समस्या है। आने वाले समय में केस्को को पॉवर सप्लाई सिस्टम सुधारने के लिए बिजनेस प्लान के अंतर्गत और बजट दिया जाएगा। फिलहाल केस्को को 5 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।
15 अगस्त से केवल ऑनलाइन कनेक्शन
चेयरमैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी एरिया में जल्द ही स्काडा वर्क शुरू होगा। अगले 2 साल में स्मार्ट पॉवर सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की भी आज समीक्षा की गई। स्टार्टिग में प्रॉब्लम जरूर हो रही है, लेकिन इसे और कारगर बनाया जाएगा। नए कनेक्शन में होने वाली दिक्कतें हल की जा रही है। 15 अगस्त से 'झटपट कनेक्शन पोर्टल' के जरिए कनेक्शन रिलीज किए जाएंगे। केस्को का सर्विस एरिया बढ़ने के सवाल पर कहा कि रिपोर्ट मिल गई है। उन्होंने एरिया बढ़ाए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया। इस दौरान केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल, डायरेक्टर अजय कुमार, चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार के अलावा स्टेट के अन्य डिस्कॉम के ऑफिसर मौजूद थे। इससे पहले स्टेट कांफ्रेस में एक्सईएन मनीष गुप्ता व वीके सिंह ने ट्रांसफॉर्मर डैमेज रेट में कमी, फूलबाग के एक्सईएन एके आनन्द ने टर्नअप बढ़ाने व जरीबचौकी के एक्सईएन श्याम नारायण ने नॉट बिल्ड डिफॉल्टर से रेवेंयू वसूली पर प्रजेंटेशन दिया।
फिफ्टी परसेंट कम डैमेज
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाए गए है। इससे एनर्जी कजंप्शन के साथ ही ओवरलोडिंग होते सेलफोन पर मैसेज आ जाता है। लोड डिवाइड व बैलेंस करने में मदद मिलती है। इन्हीं वजहों से करंट फाइनेंशियल ईयर के शुरूआती 3 महीनों में 100 के लगभग ट्रांसफॉर्मर डैमेज हुए। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में यह संख्या 200 से अधिक थी।
----------
15 अगस्त से केवल ऑनलाइन कनेक्शन
5 करोड़ रुपए पॉवर सप्लाई सुधारने के लिए मिल चुके हैं
3 महीने के टारगेट स्कीम एक्सईएंस को दी गई है