कानपुर (ब्यूरो)। गवर्नमेंट आईटीआई पांडु नगर में न्यू सेशन 2024-25 से छह एडवांस ट्रेडों में ट्रेनिंग दी जाएगी। नए ट्रेडों को टाटा टेक्नोलॉजिस लिमिटेड की ओर से करोड़ों की लागत से बनवाई गई लैब में संचालित किया जाएगा। प्रिंसिपल अमित कुमार पटेल ने बताया कि नए ट्रेडों में इंडस्ट्रीयल इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) टेक्निशियन, आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल, मैकेनिक मोटर वेहिकल, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन और एडवांस्ड प्लंबिंग है। बताया कि एडमिशन प्रोसेस 10 जुलाई से शुरू हो गया है। एडमिशन के इच्छुक कैंडीडेट्स चार अगस्त तक एससीवीटी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैैं।
मॉडर्न लैब में मिलेगी ट्रेनिंग
नए ट्रेड्स को टाटा की लैब में सिखाया जाएगा। स्टूडेंट्स को एडवांस कोर्स सिखाने के लिए टाटा की ओर से इलेक्ट्रीक वेहिकल व वह सभी टूल्स दिए गए हैैं जो कि इंडस्ट्री में यूज किए जा रहे हैैं। बताया जा रहा है कि इस लैब को इस अनुसार तैयार किया गया है कि जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन की स्किल वाले यूथ को तैयार किया जा सके। इन नए ट्रेड्स में ट्रेनिंग देने के लिए शुरुआत में टाटा की ओर से एक्सपर्ट भी आएंगे।