कानपुर (ब्यूरो)। सीएम के रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पीरोड जाने वाले रास्तों पर सुबह नौ बजे से ही डायवर्जन लागू कर दिया। जगह जगह बेरीकेडिंग लगाकर रास्ते ब्लॉक कर दिए गए। पीरोड पर वाहन ले जाने की मनाही थी ऐसे में लोग घरों से पैदल निकले और मेन रोड पर आकर ई-रिक्शा, टेंपो से अपने गंतव्य को गए। जबकि मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे पहुंचे।
लोगों ने नहीं निकाली गाड़ी
वाहनों को जरीब चौकी चौराहा से पीरोड, कालपी रोड व संगीत टाकीज की तरफ जाने पर रोक लगा दी थी, जबकि इन रास्तों के लिए बड़ी संख्या में वाहन जाते हैं। ऐसे में पीरोड की ओर जाने वाले वाहन गलियों से होकर निकले और बेरीकेडिंग में जाकर फंस गए। पुलिसकर्मियों से आगे जाने के लिए मिन्नतें की लेकिन उनका कहना था कि ट्रैफिक रोकने का आदेश मिला है। ऐसे में लोगों को वापस लौटना पड़ा। डायवर्जन के बीच कुछ लोगों ने समझदारी भी दिखाई। वाहनों को न ले जाकर पैदल ही जीटी रोड तक पहुंंचे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से से गए।
सपा नेताओं को किया नजरबंद
सीएम को रोड शो में सपा विधायक और सपा कार्यकर्ताओं के आने की सूचना को लेकर पुलिस ने सभी को नजरबंद कर दिया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत दोनों विधायकों और सीनियर लीडर्स के घर पुलिस पहुंच गई। साउथ जोन में प्रवीन सिंह यादव उर्फ बंटी, अर्पित यादव समेत तमाम नेताओं के घेराबंदी की गई। डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि डायवर्जन में लोगों को ऑल्टरनेट रूट दिए गए थे। किसी तरह की कोई परेशानी यातायात में नहीं आयी।