कानपुर (ब्यूरो)। बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट लगाने को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। चालान काटे जा रहे हैं। संडे को भी डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देश पर पूरी सिटी में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक रूल्स तोडऩे पर 994 लोगों पर कार्रवाई कर व्हीकल का चालान काट हैवी जुर्माना लगाया गया है। इनमें 208 मामले ऐसे हैं जिसमें बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। साउथ जोन इंचार्ज नित्यानंद राय ने चेकिंग के दौरान कई वाहनों से अवैध हूटर को हटवाकर जुर्माना लगाया। इसके अलावा सचान चौराहा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। किदवई नगर में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़े होने वाले व्हीकल पर कार्रवाई की।
किस आरोप में कितने किए गए कार्रवाई
- नो पार्किंग में 397 व्हीकल पर की गई कार्रवाई
- पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट न लगाने पर 208 चालान
- रॉन्ग साइड ड्राइविंग में 228 व्हीकल पर कार्रवाई
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर 158 का चालाना
- नाबालिगों के गाड़ी चलाने पर तीन का काटा चालान