कानपुर (ब्यूरो)। सचेंडी में चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को सभी कागजात दिखाने के बाद भी चालान की धमकी दी गई। कार चालक ने वीडियो बनाया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। कार ड्राइवर ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने हेड कॉन्स्टेबल राशिद खान को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।
13 सेकेंड का वीडियो
13 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी का हेड कॉन्स्टेबल राशिद खान कार ड्राइवर के पास आता है और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार देता है। फिर वह आगे पुलिस लिखी कार में बैठ जाता है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि वीडियो चेकिंग का नहीं बल्कि हाईवे पर किसी विवाद के दौरान थप्पड़ मारने का लग रहा है। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस कर्मी खुद कार से है। फिर भी मामले में हेड कॉन्स्टेबल राशिद खान को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पूरे मामले की जांच
इसके साथ ही पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच भी बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त कार ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि कार चेकिंग के दौरान सभी दस्तावेज दिखाए थे, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी मान नहीं रहे थे। इसका वीडियो बनाने पर भडक़ गए और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया।