कानपुर (ब्यूरो)। दीपावली के फेस्टिवल पर शहरवासियों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया गया है। ये डायवर्जन 29 अक्टूबर यानी धनतेरस से 31 अक्टूबर दीपावली तक रहेगा। यह डायवर्जन तीनों दिन दोपहर एक बजे से रात 12 बजे से लागू रहेगा। ऐसे में घर से निकलने के पहले डायवर्जन जरूर देख लें।

फूलबाग चौराहा से बिरहाना रोड की ओर वही वाहन जायेंगे। जिनको बिरहाना रोड ज्वैलरी मार्केट जाना है। ऐसे वाहन बिरहाना रोड होते हुए, सिटी यूनियन बैंक से शनिदेव मन्दिर से विजय द्वार हूलागंज चौराहा से शनिदेव मंदिर नहरिया से तिलयाना कट से एक्सप्रेस रोड होकर मल्टी लेवल पार्किंग पनचक्की, अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग, नानाराव पार्क के अन्दर पार्किंग, एलआइसी बिङ्क्षल्डग पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

यदि बिरहाना रोड पर स्थित सर्राफा बाजार में अत्यधिक भीड़-भाड़ व वाहनों का दबाव होगा, तो ऐसी दशा में फूलबाग चौराहा से बिरहाना रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा। ऐसे वाहन उल्लेखित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर सर्राफा बाजार, बिरहाना रोड में पैदल जा सकेंगे।

कमला टावर जो शिवाला रोड पर खुलता है। कमला टावर वाली रोड से बिरहाना रोड पर पटकापुर रोड फूलबाग, फीलखाना थाना, सिरकी मोहाल चौकी से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर न आएंगे और ना ही जाएंगे। साथ ही एक्सप्रेस रोड से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे।

चेतना चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन व्यायामशाला व सरसैया घाट से जाएंगे। कोतवाली चौराहा से कोई भी वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जायेगा। ऐसे वाहन क्रिस्टल पार्किंग में खड़े होंगे।

पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से कोई भी वाहन बिरहाना रोड की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन दाहिने मुडक़र एक्सप्रेस रोड़ से नरौना चौराहा होते हुए जाएंगे।

रामबाग चौराहा से पीरोड कोई भी वाहन नहीं जायेगा। ऐसे वाहन रामबाग चौराहे से दाहिने मुडक़र ब्रह्मनगर चौराहे से जाएंगे। जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पीरोड की तरफ नहीं जायेगा। ऐसे वाहन टेनरी चौराहा से जाएंगेे।

कल्याणपुर क्राङ्क्षसग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जायेगा। ये वाहन गूबा गार्डन से बायें मुडक़र जाएंगे। सीएनजी पेट्रोल पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रांङ्क्षसग की तरफ नहीं जायेगा। ऐसे वाहन सीएनजी पेट्रोल पंप से दाहिने मुडक़र बगिया क्रांङ्क्षसग से जाएंगे।

पनकी नहर से कोई भी बड़े वाहन कल्याणपुर क्रांङ्क्षसग की तरफ नहीं जा सकेंगे। चावला चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन गोङ्क्षवद नगर मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे। मलिक पेट्रोल पंप सीटीआई तिराहा के पास से कोई भी वाहन गोङ्क्षवद नगर मार्केट की ओर नहीं जा सकेगा।