कानपुर (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना में शामिल बाबा कुटी से मार्बल मार्केट होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक रोड में 220 मीटर पर डिवाइडर नहीं बनेगा। क्योंकि डिवाइडर बनने से रास्ता संकरा हो जाएगा और व्यापार पर असर पड़ेगा। व्यापारी भी डिवाडर बनाने का लगातार विरोध कर रहे थे। इसकी डिजाइन तैयार करके नगर निगम का अभियंत्रण विभाग शासन को पत्र भेज रहा है। वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के लिए सडक़ पर टेबल टाप बनेगा, ताकि पैदल और साइकिल चलने वालों को दिक्कत न हो।
मीटिंग में रखा गया प्रपोजल
मार्बल व्यापारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष दक्षिण शिवराम ङ्क्षसह की अगुवाई में नगर निगम मुख्यालय मोतीझील में शुक्रवार को मार्बल मार्केट के बाहर डिवाइडर बनाने का विरोध किया था। बाद में सीएम ग्रिड योजना को लेकर नगर निगम में हुई बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया। कानपुर मार्बल एंड टाइल्स मार्केट एसोसिएशन के महामंत्री हिमांशु पाल ने बताया कि करीब ढाई सौ मीटर के अंदर मार्बल मार्केट है। यहां पर करीब चार सौ दुकानें है। रोजाना एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता है। दस हजार से ज्यादा व्यापारी कारोबार से जुड़े हैं। डेली हजारों कस्टमर आते हैं। पहले से ही रोड संकरी है। ऐसे में डिवाइडर बनने से दिक्कत होगी। व्यापार पर भी असर पड़ेगा। सडक़ बनाने का कोई विरोध नहीं है।
निर्माण से पहले जरूरी बदलाव
नगर निगम के चीफ इंजीनियर सैय्यद फहीम अख्तर जैदी ने बताया कि व्यापारियों की बात को सुना गया है। करीब 220 मीटर में डिवाइडर आड़े आ रहा है। फिर से डिजाइन बनाकर भेज दी जाएगी। टेबल टॉप का प्राविधान किया जाएगा। इसी लिए सीएम ग्रिड योजना से जुड़ी सडक़ों के व्यापारियों और संबंधित विभागों की बैठक बुलायी थी। जो भी कमी या बदलाव होना है वह सडक़ निर्माण से पहले हो जाए।
टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर क्या होता है
रफ्तार पर कंट्रोल करने के लिए अंकुश लगाने और पैदल व साइकिल वालों का सफर सुरक्षित करने के लिए टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाता है। सडक़ के बीच में कुछ हिस्सा लंबा कर दिया जाता है ताकि तेजी से आ रहे वाहन धीमी गति से चले और अन्य लोगों को दिक्कत न हो।