कानपुर (ब्यूरो)। शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए छोट से लेकर बड़े अधिकारी तक सडक़ पर उतर आए हैैं। जीटी रोड किनारे लगने वाली फल और सब्जी मंडियां नगर निगम से बात करने के बाद शिफ्ट करने का प्लान बना है। शुक्रवार सुबह पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने गुरुदेव क्रॉसिंग से कल्याणपुर जीटी रोड पर लगने वाले जाम की समस्या के कारणों को लेकर रिव्यू किया। गुरुदेव क्राॉसिंग से कल्याणपुर तक और कल्याणपुर से रावतपुर कॉर्डियोलॉजी तक जाम लगने की वजह तलाशी।
यहां मिली जाम की वजह
रावतपुर तिराहे पर रोड साइड अवैध वेन्डरों और स्थानीय दुकानदारों का अतिक्रमण और टैम्पो, टैक्सी, बस, ई-रिक्शों की अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से जाम लगने की समस्या सामने आई। मौके पर मौजूद डीसीपी वेस्ट विजय ढुल, डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, एडीसीपी वेस्ट विजेन्द्र द्विवेदी, एडीसीपी सेन्ट्रल सन्तोष कुमार मीना, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय से व्यवस्थित ट्रैफिक के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

सरसैयाघाट से महिला थाने तक
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने कोतवाली के सरसैया घाट से लेकर महिला थाना तक सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक बेहतर किए जाने के लिए इंस्पेक्टर कोतवाली व पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया और सम्बन्धित दिशा-निर्देश दिए। एडीसीपी लखन सिंह यादव ने चकेरी के रामादेवी चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक को देखते हुए ऑटो स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, अवैध पार्किंग को लेकर निर्देश दिए। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए इंस्पेक्शन किया। इस दौरान एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान, इंस्पेक्टर हरबंशमोहाल, इंस्पेक्टर कलक्टरगंज मौजूद रहे। डीसीपी ने चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। गलत दिशा से आने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा।

डीसीपी साउथ ने हटवाया अतिक्रमण
डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने बर्रा चौराहे पर रोड साइड अवैध वेन्डरों और स्थानीय दुकानदारों का अतिक्रमण और टैम्पो, टैक्सी, बस, ई-रिक्शों द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम की वजह जानी और अतिक्रमण हटवाया। स्थानीय दुकानदारों, टैम्पो स्टैण्ड संचालको से बात की। सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने एडीसीपी संतोष कुमार मीना और टीआई के साथ इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर मोतीझील पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से शहर के मार्गो पर यातायात दबाव की समीक्षा की।