इंटरस्टेट डीजल चोर गैंग के तीन शातिर अरेस्ट
कानपुर (ब्यूरो)। महाराजपुर पुलिस ने इंटरस्टेट डीजल चोर गैंग का राजफाश करते हुए 25-25 हजार के इनामी तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने 10 दिन पहले ही फतेहपुर जनपद के बकेवर में ट्रक से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि रहनस गांव के सत्यम शुक्ला उर्फ बुद्धि, प्रियांशु शुक्ला उर्फ गप्पू और अरिमरदन ङ्क्षसह को मंगतखेड़ा रोड पर देवरी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा कारतूस व पेचकस प्लास समेत वाहनों से डीजल चोरी करने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई हैं। सरगना गांव का ही शुभम ङ्क्षसह फरार हो गया है।

कार सवारों ने चोरी किया डीजल, केस किया दर्ज

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सनिगवां निवासी बृजेंद्र ङ्क्षसह के दो ट्रक दिल्ली के कलकत्ता के बीच चलते हैं। नौ नवंबर को चालक गोलू फतेहपुर के बकेवर में शाहजहांपुर नहर के पास ट्रक में सो रहा था। तभी कार सवार कुछ लोग आए और डीजल चोरी करने लगे। उसने शोर मचाया तो बदमाश कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने कार नंबर और सीसी फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सत्यम शुक्ला पर महाराजपुर और फतेहपुर के बकेवर थाने में छह, प्रियांशु शुक्ला पर पांच और अरिमरदन ङ्क्षसह पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।