कानपुर (ब्यूरो)। पुलिस भर्ती परीक्षा में कैंडिडेट तरह तरह से धोखा देने की कोािशश कर रहे हैं लेकिन सख्त निगरानी और टेक्नॉली के यूज से इस बार उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को अपनी असली उम्र छिपाकर एग्जाम देने पहुंचे तीन अभ्यर्थियों को जांच टीम ने पकड़ लिया। इनमें से एक कैंट थानाक्षेत्र स्थित एग्जमा सेंटर से और दो सेंट्रल जोन के एएनडी कॉलेज से पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक तीनों अपनी उम्र छिपाने के लिए दूसरी मार्कशीट का इस्तेमाल कर रहे थे। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की।

आधार ने बता दी सही उम्र
सरकारी नौकरी के लिएए ओवर एज हो चुके लोग उम्र कम दिखाने के लिए दूसरी बार हाई स्कूल और इंटरमीडियट के पेपर दे रहे हैैं। मार्कशीट में तो उम्र कम दिखाई दे जाती है लेकिन आधार कार्ड की जांच करने पर सही उम्र का पता चल जाता है। शुक्रवार को पकड़े गए तीना अभ्यर्थियों ने भी यही खेल खेला था लेकिन जांच टीम ने उनकी चालाकी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

मुस्तैद रही ट्रैफिक पुलिस, नहीं बिगडऩे दिए हालात
पुलिस भर्ती परीक्षा का चौथे दिन ट्रैफिक का जो प्लान बनाया गया, वो सक्सेस रहा। शहर में एक साथ लगभग 40 हजार लोग थर्सडे देर रात से फ्राइडे देर शाम तक बढऩे की वजह से शहर की सडकों पर रश बढ़ गया। रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, मॉल रोड, विजय नगर, फजलगंज और एग्जाम सेंटर्स के आस पास के बड़े छोटे चौराहों पर दबाव बढ़ता दिखाई दिया। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी ट्रैफिक श्रष्टि सिंह मुख्य चौराहों पर मौजूद रहीं और लगातार ट्रैफिक कर्मियों को स्मूथ ट्रैफिक के लिए निर्देशित किया जाता रहा।

सेंटर तक पहुंचाने में की मदद
मुख्य चौराहों पर दूसरे प्रदेश या जिलों से आए अभ्यर्थियों को रास्ता बताने का इंतजाम भी किया गया था। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने लोगों को सेंटर तक पहुंचने में हेल्प की। वहीं ई-रिक्शा और ऑटो ड्राइवर्स ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया। इन लोगों ने दूसरे जिलों से आए लोगों से मनमाना किराया वसूला। सेंटर्स पर समय से पहुंचने की वजह से अभ्यर्थियों को मनमाना किराया देना पड़ा।
51,600 अभ्यर्थियों को देनी थी पुलिस भर्ती परीक्षा
39,394 अभ्यर्थी ही पहुंचे दोनों शिफ्ट में मिला कर
12,206 अभ्यथियों ने छोड़ दी भर्ती परीक्षा
19,554 अभ्यर्थी पहुंचे पहली शिफ्ट में
19,840 अभ्यर्थी उपस्थित रहे दूसरी शिफ्ट में
50,000 से ज्यादा अभ्यर्थी कुल छोड़ चुके हैं एग्जाम

सीसीटीवी और ड्रोन से हुई निगरानी
एग्जाम के चौथे दिन एक-एक अभ्यर्थी को थ्री लेयर सिक्योरिटी से गुजरना पड़ा। पहले कमिश्नरेट पुलिस, फिर एलआईयू और अंत में बॉयोमेट्रिक चेकिंग की गई। परीक्षा केंद्र पर सख्ती के बीच परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया है। एग्जाम सेंटर से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर आसान आया था। सेंटर पर एंट्री से परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए गए। लड़कियों का जूड़ा खुलवाया गया। परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के दायरे की सभी दुकानें बंद दिखाई दीं। शहर में कुछ दिन के लिए कोचिंग बंद कर दी गई हैैं।

थाने से निकलवाए एडमिट कार्ड
वहीं किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर इंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए कुछ अभ्यर्थियों के पास उनका एडमिट कार्ड खो गया था। ऐसे में उन्हें एडमिट कार्ड निकालने के लिए इंटरनेट कैफे तक जाना पड़ रहा था, लेकिन आसपास कैफे संचालक और फोटो कॉपी की दुकानों को बंद कर दिया गया था। ऐसे में परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो तो पुलिस ने उनकी मदद की और थाने में जाकर वहां से उनका एडमिट कार्ड निकाला गया।