कानपुर (ब्यूरो)। वीआईपी रोड पर ई-रिक्शे से लोगों के मोबाइल लूटने वाले नाबालिग और उनके दो साथियों समेत तीन को सैटरडे देर रात राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपितों को पीटने के बाद उन्हें कोहना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने जनता के गुडवर्क पर अपनी पीठ थपथपाई।
धक्का देकर गिरा दिया
रानीघाट निवासी सुरेन्द्र शनिवर रात पैदल घर लौट रहे थे तभी वीआईपी रोड पर ई-रिक्शे से जा रहे नाबालिग समेत तीन लुटेरों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल लूट लिया। सुरेन्द्र के शोर मचाने पर राहगीरों ने लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ लिया और कोहना पुलिस को सूचना देकर पीटने के बाद उनके सिपुर्द कर दिया।
लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई
सुरेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने ग्वालटोली के सरफराज अहमद उर्फ फरमान, खलासी लाइन के अंकित वाल्मीकि उर्फ टप्पेबाज और उनके नाबालिग साथी के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है। एसीपी महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों को जेल भेजा गया है। जबकि उनके नाबालिग साथी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।