कानपुर (ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में फ्राइडे को 6वें कॉन्वोकेशन का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वेस्ट कैंपस मेें होने वाले कॉन्वोकेशन में 899 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। इसके अलावा चांसलर (एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज) मेडल और 44 वीसी (15 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रांज) मेडल स्कालर स्टूडेंट्स को दिए जाएंंगे। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। मणींद्र अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता चांसलर और गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। वीसी प्रो। समशेर ने वेडनसडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि कॉन्वोकेशन की थीम पर्यावरण संरक्षण है। शुरुआत चांसलर के पौधरोपण के साथ की जाएगी।
पेंट टेक्नोलॉजी की सौम्या को चांसलर गोल्ड
कॉन्वोकेशन का सर्वश्रेष्ठ चांसलर गोल्ड मेडल पेंट टेक्नोलॉजी की सौम्या खंडेलवाल को मिलेगा। इनका सीजीपीए 9.186 है। इनके अलावा केमिकल इंजीनियरिंग के शिवांशु कुशवाहा और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी की मुस्कान सिंह को चांसलर सिल्वर मेडल मिलेगा। इन दोनों का सीजीपीए 9.122 है। वहीं, आईटी के अमत्र्य यादव को चांसलर ब्रांज मेडल मिलेगा। इनका सीजीपीए 9.04 है।
उद्घाटन भी होगा
प्रो। समशेर ने बताया कि समारोह के दौरान चांसलर आनंदीबेन पटेल केमिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट्स के नवनिर्मित भवनों के साथ वेस्ट कैंपस में बनी स्कॉलर रोड का भी उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा इटावा की 100 आंगनबाडिय़ों को किट और एचबीटीयू की ओर से गोद लिए गए पांच गांवों के बच्चों को बुक आदि मिलेगी। इतना ही नहीं बच्चों के बीच कॉम्पटीशन कराया जाएगा, जिनके विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा।
बेहतर गया बीता साल
बीते साल की उपलब्धियों को बताते हुए वीसी प्रो। समशेर ने बताया कि बीते साल 500 से अधिक रिसर्च पेपर, 54 पेटेंट, 64 इंटरनेशनल लेवल की बुक्स और बुक चैप्टर्स प्रकाशित हुए हैं। 06 फैकल्टी को एल्स्वेयी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दुनिया के शीर्ष दो फीसदी की सूची में स्थान मिला है।
मेडल और पाने में ब्वायज आगे
इस बार मेडल की दौड़ में ब्वायज आगे हैैं। 48 में से 21 गल्र्स और 27 ब्वायज को मेडल दिए जाएंगे। वहीं, टोटल 899 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी, जिसमें ब्वायज और 204 गल्र्स हैैं। इसमें बीटेक में 752 में 606 ब्वायज और 146 गल्र्स, एमसीए में 68 में से 48 ब्वायज और 20 गल्र्स, एमबीए में 23 में से 11 ब्वायज और 12 ब्वायज, एमएससी में 14 में से 7 ब्वायज और 7 गल्र्स, एमटेक में 25 में से 14 ब्वायज और 11 गल्र्स और पीएचडी में 17 में से 9 ब्वायज और 8 गल्र्स हैं,