कानपुर (ब्यूरो)। चौबेपुर में चचेरी बहन की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए किराना व्यापारी के बंद घर के गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर लाखों रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर फरार हो गए। पीडि़त परिवार को घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

चौबेपुर से कानपुर शादी में शामिल होने आया था परिवार

चौबेपुर कस्बा निवासी किराना व्यापारी राजेंद्र गुप्ता व उनके दोनों भाई एक ही घर में रहते हैं। पीडि़त व्यापारी के अनुसार सेटरडे को वे घर में ताला बंद कर अपनी चचेरी बहन के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित कानपुर आए थे। देर रात लगभग एक बजे परिवार के कुछ लोग जब घर वापस लौटे तो उन्हें घर के मेन गेट का ताला टूटा मिला।

जब उन लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे खुले पड़े थे, अलमारी के लॉक टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों में रखा मां व तीनो भाइयों का लगभग 30 लाख रुपए का जेवर और 60 हजार रुपए की नगदी गायब थी।

जानकारी मिलने पर पहुंची फैमिली

जानकारी मिलते ही सभी लोग कार्यक्रम से घर पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और पीडि़त परिवार को जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।