कानपुर (ब्यूरो)। साउथ सिटी में चोरों ने एक बार फिर पुलिस गश्त की पोल खोल दी। दो बंद पड़े घरों को ताला तोडक़र 28 लाख की चोरी को अंजा दिया। पहली घटना सेनपश्चिमपारा थाना क्षेत्र न्यूआजाद नगर भूरेपुरवा में हुई। जहां चोरों ने फौजी के ताला बंद मकान को निशाना बनाया। 25 हजार की नगदी समेत पांच लाख का सामान समेट ले गए। वहीं दूसरी घटना में नौबस्ता के हंसपुरम निवासी रिटायर्ड कैप्टन महेश नारायण के घर में से नकदी व जेवरात समेत करीब 23 लाख रुपये का माल पार कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज ख्ंागाल रही है।
सेंटल लॉक तोड़ डाला
मूलरूप से बिठूर उदेतपुर निवासी अतुल कुमार इंडियन आर्मी में कार्यरत हैं। वहह पंजाब के फिरोजपुर में तैनात हैं। अतुल ने कुछ साल पहले न्यूआजाद नगर भूरेपुरवा में मकान बनवाया था। जहां उनकी पत्नी नमृता दोनों बच्चों के साथ रहती थी। एक साल पहले पत्नी और बच्चे उनके साथ पंजाब में रहने लगे। जिस पर गांव से पिता बसंत लाल और मां माया आकर उनके मकान में रहने लगे। मंगलवार को माता-पिता घर पर ताला लगाकर खेती के काम से गांव गए थे। मौका देखकर रात चोर गेट का सेंटर लॉक तोडक़र अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़े। कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोडक़र 25 हजार नगद समेत पांच लाख के जेवर समेट ले गए। सुबह ताला टूटा देख पड़ोसियों ने सूचना दी। थाना प्रभारी राकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों की तलाश की जा रही है।
रि। कैप्टन के घर 23 लाख की चोरी
हंसपुरम निवासी महेश नारायण सेना से कैप्टन के पद से रिटायर्ड है। इन दिनों में वह लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी चीफ है। परिवार में पत्नी दुर्गा, बेटा अमित और दो शादीशुदा बेटियां है। बच्चे शहर से बाहर रहते हैं। घर पर पत्नी दुर्गा घर पर अकेली रहती है। थर्सडे को दुर्गा गेट अंदर से बंद करके छत पर सोने चली गई। फ्राइडे सुबह सोकर उठीं तो घर में रखी आलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। करीब ढाई लाख कैश और 20 लाख के जेवरात गायब थे। थाना प्रभारी संतोष ङ्क्षसह ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।