कानपुर (ब्यूरो)। किदवई नगर में घर के पास दोस्त के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे युवक की जेब से मुहल्ले के कुछ लोगों ने रुपये छीन लिये। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर तमंचा तान दिया और रुपये छीनकर भाग निकले। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जमकर की पिटाई
जूहीलाल कालोनी निवासी अंकुर दुबे ने बताया कि वह मुहल्ले में रहने वाले अपने दोस्त मुकेश ङ्क्षसह के साथ शैलक माता मंदिर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि तभी मुहल्ले में रहने वाला गौरव दीक्षित अपने साथी गोपाल शर्मा, छोटू मिश्रा, अर्पित शुक्ला और चार अन्य साथियों के साथ आया। आरोपी उसके दोस्त मुकेश की जेब से रुपये छीनने लगे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारापीटा और उस पर तमंचा तान दिया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
शोर सुनकर मुहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले को लेकर आरोपी पक्ष से गौरव दीक्षित का पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।