कानपुर ( ब्यूरो)। रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के मौके पर पैसेंजर्स की होने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल के साथ ही गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। पैसेंजर्स सैटरडे से इनमें रिजर्वेशन करा सकेंगे। पैसेंजर अपने रूट की स्पेशल ट्रेन देखकर अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं

-09127 स्पेशल ट्रेन कानपुर से हर वेडनेसडे नौ अक्टूबर से एक नवंबर तक दोपहर 12.30 बजे चलेगी। फ्राइडे की सुबह 9.30 बजे मदुरई पहुंचेगी।

-09128 स्पेशल ट्रेन मदुरई से हर फ्राइडे 11 अक्टूबर से तीन नवंबर तक रात 11.35 चलेगी। संडे रात 10.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

-09027 स्पेशल ट्रेन बांद्रा(मुंबई) से हर वेडनेसडे दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक सुबह 11 बजे चलेगी। दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल दोपहर 2.05 बजे आएगी।

- 09028 स्पेशल ट्रेन मालदा से प्रत्येक सैटरडे पांच अक्टूबर से 30 नवंबर तक शाम 6.30 बजे चलेगी। संडे शाम 5.50 बजे कानपुर, मंडे शाम 6.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

-09031 स्पेशल ट्रेन बांद्रा(मुंबई) से हर थर्सडे तीन अक्टूबर से 28 नवंबर तक दोपहर 12.15 बजे चलेगी। फ्राइडे दोपहर 1:40 बजे कानपुर और और गोरखपुर रात नौ बजे पहुंचेगी।

-09032 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर सैटरडे पांच अक्टूबर से 30 नवंबर तक शाम चार बजे चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम चार बजे चलकर उसी दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 10 बजे और दूसरे दिन दोपहर 12.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

-09457 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से हर संडे छह अक्टूबर से 24 नवंबर तक सुबह 9.31 बजे चलेगी। मंडे को गोङ्क्षवदपुरी शाम 5.25 बजे आएगी। ट्यूजडे दोपहर तीन बजे दानापुर पहुंचेगी।

-09458 स्पेशल ट्रेन दानापुर से प्रत्येक मंडे सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक शाम 6.10 बजे चलेगी। गोङ्क्षवदपुरी ट्यूजडे दोपहर 3.35 बजे और वेडनेसडे दोपहर तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

-09421 स्पेशल ट्रेन साबरमती से प्रत्येक सैटरडे पांच अक्टूबर से 30 नवंबर तक शाम 7.45 बजे चलेगी। संडे को कानपुर सेंट्रल शाम 4.30 बजे आएगी। मंडे की रात 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

-09422 स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से प्रत्येक मंडे छह अक्टूबर से दो दिसंबर तक शाम चार बजे चलेगी। ट्यूजडे को रात 8.30 बजे कानपुर और वेडनेसडे शाम छह बजे साबरमती पहुंचेगी।

------

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

बिलासपुर डिवीजन के शहडोल-न्यू कटनी जंक्शन खंड के बिरङ्क्षसहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए चल रहे कार्य को देखते हुए कानपुर सेंट्रल से दुर्ग के बीच चलने वाली दुर्ग एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें अलग-अलग डेट में कैंसिल रहेंगी। रेलवे ने पैसेंजर्स से अपील की है कि वह अपने-अपने टिकट नियमानुसार कैंसिल करा लें।

कब कौन सी ट्रेन रहेगी कैंसिल