कानपुर (ब्यूरो)। पूरी दुनिया में मशहूर और देश के सबसे पुराने टेस्ट वेन्यू में एक ग्रीनपार्क में दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ सुविधाओं का अपग्रे्रडेशन भी किया जाएगा। पुरानी हो चुकी सी और डी बालकनी को ध्वस्त करके तीन फ्लोर की सिटिंग चेयर को डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 500 सीटिंग कैपिसिटी का वीवीआईपी ब्लाक भी बनाया जायेगा, जो मैच के दौरान 100 परसेंट सेल किया जायेगा। इसके पास जारी नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रीनपार्क को मॉडर्न बनाने के साथ साथ डेवलपमेंट का काम किया जाएगा। जिसमें 500 से लेकर 1000 गाडिय़ों की क्षमता वाली बेसमेंट पार्किंग भी शामिल है।
ध्वस्त होंगी सी व डी बालकनी
बीते दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में सी और डी बालकनी के कमजोर होने के चलते टिकट बिक्री के लिए सीटिंग कैपिसिटी की जांच एचबीटीयू से किए जाने के बाद टिकट की बिक्री हो सकी थी। जिसमेें सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टोटल कैपिसिटी के मुकाबले कम टिकट बेचे गए थे। ऐसे में अब इन दोनों बालकनी को ध्वस्त करने का फैसला लिया गया है। सभी कामों को चरणबद्ध तरीके से किया जाना है। इस डेवलपमेंट के लिए कमिश्नर अमित गुप्ता ने अफसरों के साथ मीटिंग की और वर्क प्लान तैयार करने को कहा।
यूपीसीए तैया कराएगा डिजाइन
कमिश्नर ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं को वर्तमान समय के अनुसार चरणबद्ध तरीके से डेवलप किया जाएगा। पहले चरण में स्टेडियम की पिच के ड्रेनेज सिस्टम को डेवलप कर दर्शको की सीटिंग क्षमता को बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा स्टेडियम के पूरे इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि पहले चरण का कार्य ड्रेनेज व सीटिंग क्षमता में वृद्धि करने के लिए यूपीसीए आर्किटेक्ट/कंसलटेंट उपलब्ध करवाते हुये डिजाइन बनवाकर उपलब्ध करायेगा। इसी प्रकार अगले चरण में अन्य कार्यो को भी सम्मिलित किया जायेगा। बताते चलें कि 27 अक्टूबर से एक अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में तीसरे दिन का मैच, पानी न बरसने के बाद भी नहीं हो पाया था।
स्टेडियम के बेसमेंट में पार्किंग
मैच के दौरान दर्शकों की पार्किंग स्टेडियम से बाहर काफी दूरी पर(500 मीटर से एक किलोमीटर) होती है। जहां गाडिय़ां पार्क करने के बाद स्टेडियम तक दर्शकों को पैदल ही आना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए स्टेडियम में विशाल बेसमेंट पार्किंग बनाये जाने के प्लान पर भी सहमति व्यक्ति की गई। जिससे मैच के दौरान वाहनों की पार्किंग में कोई असुविधा उत्पन्न न हो।
मीडिया सेंटर भी होगा अपग्रेड
कमिश्नर के साथ अफसरों की बैठक में तय हुआ कि मीडिया सेंटर को अपग्रेड करके मॉडर्न बनाया जाएगा। चूंकि मैच के दौरान नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया का यहां आना होता है ऐसे मेें सभी चीजों को हाई स्टैैंडर्ड पर अपडेट किया जाएगा। संभावना है कि मीडिया सेंटर में बाक्स की संख्या बढ़ सकती है।
मीटिंग में रहे यह अफसर
कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रीनपार्क स्टेडियम को मॉडर्न और डेवलप किए जाने के सम्बन्ध में मीटिंग हुई। मीटिंग में केडीए वीसी मदन सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, केस्को एमडी सैमुअल पॉल, डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार समेत यूपीसीए और खेल विभाग से जुड़े अफसर रहे। इनके अलावा स्पेशल सेक्रेटरी स्पोट्र्स राजेश कुमार व स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह आनलाइन जुड़े।
मीटिंग में इन कामों पर हुआ डिस्कशन
-स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा
-स्टेडियम के बेसमेंट में बनेगी विशाल पार्किंग
-पिच के ड्रेनेज सिस्टम को डेवलप किया जाएगा
-पूरे इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा
-वल्र्ड क्लास मीडिया सेंटर तैयार किया जाएगा
-अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी