-सीसामऊ का रहने वाला है पीडि़त, पीरोड निवासी सूदखोर कर रहा परेशान
KANPUR : बजरिया में जरनल स्टोर संचालक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। जनरल स्टोर संचालक का दावा है कि वह सूदखोर को ब्याज सहित मूलधन वापस कर चुका है। वह इतना परेशान हो चुका है कि उसने खुदकुशी की चेतावनी देते हुए थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
12 फीसदी ब्याज पर उधार लिया
सीसामऊ निवासी रिशू मोहन का जनरल स्टोर है। रिशू के मुताबिक उसने पी रोड निवासी शरद त्रिपाठी उर्फ अनुज से हर महीने 12 प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रुपये उधार लिया था। उसने शरद को ब्याज सहित दो लाख रुपये वापस कर दिया। इस बीच रिशू के दोस्त सौरभ ने शरद से पांच लाख रुपये ब्याज पर उधार ले लिया। जिसमें शरद ने रिशू को गारंटर बनाया था। अब शरद सौरभ के पैसे न देने पर रिशू पर दबाव बना रहा है। रिशू के मुताबिक सौरभ के पैसे के बदले में वह शरद को 6.80 लाख रुपये दे चुका है। अब शरद रिशू पर और पैसे देने का दबाव बना रहा है। रिशू का आरोप है कि शरद ने उसको बंधक बनाकर पीटा और स्टाम्प सहित कई अन्य पेपर पर साइन करा लिया। अब शरद उसको फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।