कानपुर (ब्यूरो)। मंडे को गंगा का जलस्तर और घट गया। शुक्लागंज ब्रिज साइड तो जलस्तर चेतावनी बिन्दु 113 मीटर के नीचे पहुंच गया। इससे बाढ़ से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि रास्ते अभी भी डूबे हुए हैं। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामाग्र्री मंडे को भी बांटे जाने का सिलसिला जारी रहा है। नाव और ट्रैक्टर से एडमिनिस्ट्रेशन की टीमों की राशन की किट प्रभावित गांवों तक पहुंचाई।

संडे को शुक्लागंज ब्रिज साइड गंगा का जलस्तर 113.090 मीटर था, जो मंडे को घटकर 112.95 मीटर पहुंच गया है। नरौरा व हरिद्वार से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा भी कम होने से जलस्तर और गिरने के आसार जताए जा रहे हैं।

वहीं पिछले चार दिनों से लगातार 4 लाख क्यूसेक से गंगा बैराज से शुक्लागंज ब्रिज साइड पानी छोड़ा जा रहा था। अपस्ट्रीम में पानी घटने से मंडे को 1,14,062 क्यूसेक ही पानी छोड़ा गया है। बाढ़ चौकी प्रभारी प्रतीक शुक्ला ने बताया कि प्रभावित गांवों भोपालपुरवा, देवनीपुरवा, लोधवाखेड़ा, भोपालपुरवा, बनियापुरवा, चैनपुरवा, लक्ष्मीखेड़ा,धारमपुर आदि में आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है।