कानपुर (ब्यूरो)। गेट पर ऑटो-टेंपो की अराजकता, अंदर घुसते ही बदबूयह हाल है इंटरस्टेट बस टर्मिनल झकरकटी का। कुछ आगे बढऩे पर अंदर ही तालाबनुमा पानी भरा दिखेगा, ये हाल तब है, जब अभी बारिश नहीं हुई है। बस स्टेशन के अंदर न तो कहीं पर भी टॉयलेट है और न ही बैठने की अच्छी व्यवस्था। सडक़ तक टूटी हुई है। ये वही बस अड्डा है, जिसका पांच साल पहले रिडेवलपमेंट लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे की तरह करने का दावा किया गया था, लेकिन ये प्रोजेक्ट अभी तक कागजों में ही है। इसी की वजह से यहां अव्यवस्थाएं परमानेंट हो गई हैं।
बताते चलें, पांच साल पहले झकरकटी बस अड्डे को पीपीपी मॉडल से 167 करोड़ से रिडेवलपमेंट करने के प्रपोजल को स्टेट गवर्नमेंट पास कर चुकी है। इन पांच वर्षो में झकरकटी बस टर्मिनल की सूरत बदलने के बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन काम आज तक नहीं शुरू हो सका। जिससे बस टर्मिनल की हालत और भी खराब होती जा रही है।
फाइलों में प्रोजेक्ट
झकरकटी बस अड्डे को पीपीपी मॉडल से रिडेवलपमेंट करने का प्रोजेक्ट 2018 तैयार हुआ था। 2019 में इस प्रोजेक्ट को शासन से मंजूरी भी मिल गई। यह प्रोजेक्ट अभी तक फाइलों में ही है। जबकि उसके बाद झकरकटी के नए पुल व उसके दो साल बाद झकरकटी में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के के आरओबी का काम डेढ़ साल पहले ही पूरा हो चुका है। इसके अलावा मेट्रो के अंडर ग्राउंड स्टेशन का प्रोजेक्ट भी लगभग पूरा होने को है।
तीन बार जारी किए गए टेंडर, नहीं मिला इन्वेस्टर
झकरकटी बस अड्डे को 167 करोड़ रुपए से पीपीपी मॉडल से रिडेवलपमेंट किया जाना है। जिसमें मॉल से लेकर पैसेंजर्स को हर वह सुविधा मिलेगी। जोकि इंटरस्टेट बस टर्मिनल में मुहैया होती है। इस प्रोजेक्ट के लिए डिपार्टमेंट से पहली बार 2019 में टेंडर जारी किए गए। जिसमें किसी कंपनी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। जिसके बाद 2022 में दोबारा टेंडर जारी किए गए। इसके में भी किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई। जिसके बाद 2023 में कानपुर में आयोजित हुए इंवेस्टर मीट में भी इस प्रोजेक्ट को रखा गया लेकिन किसी बिजनेसमैन ने इस प्रोजेक्ट में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया।
रिडेपलपमेंट प्रोजेक्ट में यह काम होने हैं
- 50 डिपार्चर प्लेटफार्म
- 50 बस पार्किंग
- 10 बस पार्किंग विद चार्जिंग प्वाइंट फॉर इलेक्ट्रिक बस
- 2 व्हीलर पार्किंग
- 4 व्हीलर पार्किंग
- 3500 स्क्वायर मीटर में पैसेंजर वेटिंग शेड
- 1000 स्क्वायर मीटर में एसी वेटिंग हॉल
- 120 स्क्वायर मीटर में कैंटीन फूड कोर्ट
- 40 स्क्वायर मीटर में क्लॉक रूम
- 50 स्क्वायर मीटर में इंक्वायरी काउंटर व बुकिंग काउंटर
- 45 स्क्वायर मीटर में पार्सल रूम
- 300 स्क्वायर मीटर में क्रू रेस्ट रूम
- 12- स्क्वायर मीटर में सिक्योरिटी कंट्रोल रूम
- 24832 स्क्वायर मीटर में कामर्शियल एरिया डेवलप