- 31 जुलाई की शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा एडमिशन प्रॉसेस, खाली सीटों पर स्टूडेंट ले सकते हैं डायरेक्ट एडमिशन

KANPUR: वेडनेसडे सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के मिशन एडमिशन का लास्ट डे है। 31 जुलाई के बाद न तो स्टूडेंट्स डब्लूआरएन जनरेट कर सकेंगे और न ही किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स में कुछ सीट्स खाली हैं जिनमें स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट के हेड से मिलकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। वहीं सिटी के डीएवी, डीबीएस, डीजी, जुहारीदेवी पीजी कॉलेज, एसएनसेन कॉलेज, एएनडी कॉलेज में स्टूडेंट्स बीकॉम व बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं। पीजी कोर्स में भी काफी सीट्स खाली हैं। सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई की शाम 5 बजे एडमिशन प्रॉसेस खत्म हो जाएगा।

-----------

इन कोर्स में खाली सीट्स

बीएससी एचए 17

बीएससी इन योगा 5

बीएससी बीएमएम 3

बीएससी न्यूट्रीशियन 9

एमईआरडी 45

पीजीडी जीएण्डसी 20

पीजीडी ह्यूमनराइट्स 28

डिप्लोमा फूड प्रोडक्शन 18

डिप्लोमा बेवरेज फूड सर्विस 10