-सचेंडी पुलिस ने तीन जालसाजों को पकड़ा, पूछताछ में सरगना सहित पांच और साथियों के नाम बताए
KANPUR : सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 से ज्यादा बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले तीन शातिरों को सचेंडी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को उनके कब्जे से छह लाख रुपये, कई पीडि़तों के सार्टिफिकेट, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में जालसाजों ने गैंग में शामिल गर्वमेंट क्लर्क समेत पांच साथियों के नाम बताए हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
एक कैंडिडेट से 5-6 लाख
सचेंडी एसओ शेष नारायण पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चकरपुर मंडी में घेराबंदी कर बोलेरो सवार तीन जालसाजों को दबोच लिया। शिकोहाबाद के मनोज कुमार उर्फ बबलू, अवधेश कुमार उर्फ पप्पन और तारा सिंह को पकड़ा गया है। पूछताछ में तीनों जालसाजों ने बताया कि वे प्रयागराज निवासी गर्वमेंट क्लर्क संजीव कुमार के लिए काम करते हैं। वे बेरोजगारों को फंसाकर संजीव बाबू से मिलवाते हैं। संजीव ही उन्हें नौकरी का भरोसा देकर हर कैंडिडेट से पांच से छह लाख रुपये लेते हैं। उन्हें कट में एक लाख रुपए मिलते हैं। तीन जालसाजों ने लवलेश यादव, अचल सिंह, शैलेष और गोपाल का भी नाम बताया है। अब पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।