कानपुर (ब्यूरो)। ग्वालटोली में छह साल के बालक से कुकर्म और हत्या का प्रयास करने के मामले का आरोपी किशोर उसे पांच रुपये का लालच देकर बहलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा। वहीं इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी प्रवीन कुमार के खिलाफ आलाधिकारियों ने विभागीय जांच शुरू की।
विरोध करने पर कर दी मारपीट
ग्वालटोली मकबरा के पास रहने वाले छह साल के बालक को खेलते वक्त बीते मंडे देर शाम पड़ोसी किशोर अपने साथ बहला कर सिटिमेट पार्क ले गया था। जहां आरोपी किशोर ने बालक के हाथ, पैर और मुंह बांधकर कुकर्म का प्रयास किया। बालक के विरोध करने पर आरोपी उसे मरणासन्न कर भाग गया था। घटना की जानकारी होने पर फैमिली मेंबर्स ने बालक को पुलिस की मदद से उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं घटना के बाद थाना प्रभारी प्रवीन कुमार मामले में दबाने में जुट गए।
15 घंटे तक नहीं दी जानकारी
उन्होंने 15 घंटे तक आलाधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी.जिसके बाद डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार कराया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया हैं। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी प्रवीन कुमार के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। अगर थाना प्रभारी पर लगे आरोप सत्य होगे तो कार्रवाई होगी।