कानपुर (ब्यूरो)। बारिश के कारण तीन दिन से लगातार भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच धुलने के बाद शुक्रवार को चौथे दिन टीम इंडिया ने दर्शकों का पैसा वसूल एंटरटेनमेंट किया। बॉलर्स और बैटर्स दोनों बांग्लादेशी टीम पर जमकर बरसे। कानपुराइट्स को एक टिकट पर वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट तीनों का मजा मिला। बांग्लादेश की पहली पारी को 74.2 ओवर में 233 पर समेटने के बाद उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। टीम इंडिया के कैप्टन हिट मैन यानि रोहित शर्मा ने अपनी इनिंग की शुरुआत गगनचुम्बी छक्के से की। वहीं दूसरी ओर यशस्वी ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग से दर्शकों को पूरा मनोरंजन किया। चौकों छक्कों की ये बारिश इंडिया टीम के पारी घोषित करने तक जारी रही।
दर्शकों का पैसा वसूल
ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से चल रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में बीते दो दिन (28 और 29 सितंबर) से बारिश के कारण मैच न होने से दर्शक मायूस होकर लोट रहे थे। लेकिन चौथे दिन मंडे को ग्रीनपार्क पहुंचे दर्शकों को पूरा दिन रोमांच देखने को मिला। सबसे बेहतर यह रहा कि दर्शकों को भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों की बैटिंग और बालिंग देखने को मिली। इंडियन टीम के हर बैट्समैन को क्रीज पर आने का मौका मिला। यशस्वी, रोहित, गिल और केएल राहुल जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, उससे दर्शकों को लग ही नहीं रहा कि वो टेस्ट मैच देख रहे हैं।
मैच जीत सकता है भारत
पहले दिन का मैच कॉल ऑफ होते समय बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। दो दिन मैच न होने के बाद चौथे दिन बांग्लादेश ने आगे का खेल शुरू किया जो कि 74.2 ओवर में 233 पर टीम आलआउट होकर खत्म हुआ। पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया की 34.4 ओवर में 285 रन पर नौ विकेट के नुकसान पर पारी डिक्लेयर हुई। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की जो कि मैच कॉल ऑफ होते समय 11 ओवर मेें दो विकेट के नुकसान पर 26 रन पर थी। अब भारतीय टीम मैच के आखिरी दिन ट्यूजडे को जल्द से जल्द बांग्लादेश की पारी का अंत कर मैच जीतने की कोशिश करेगी।
मोमिनुल की सेंचुरी बाकी ठंडे
पहली पारी में बांग्लादेश के बैट्समैन मोमिनुल हक ने 107 रन बनाए और पारी खत्म होते समय भी वह नाबाद रहे। बांग्लादेश की टीम से इनके अलावा किसी अन्य प्लेयर की हाफ सेंचुरी भी नहीं लग सकी। इंडिया के बॉलर जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इनके अलावा मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप के खाते मेें दो दो विकेट आए। वहीं, जडेजा ने भी एक विकेट लिया।
यशस्वी और राहुल की हाफ सेंचुरी
पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया के दो प्लेयर हाफ सेंचुरी लगाने में सफल हुए। यशस्वी जायसवाल ने 72 और केएल राहुल ने 68 रन बनाए। इनके अलावा विराट कोहली 47 रन पर आउट होकर हाफ सेंचुरी लगाने से चूक गए। इंडिया के बैट्समैन को मेहंदी हसन सिराज और शाकिब अल हसन ने चार चार विकेट लेकर पवेलियन वापस लौटाया। इनके अलावा हसन महमूद के हाथ भी यशस्वी जायसवाल का एक विकेट लगा।
जमकर बजा भोंपू और हुआ डांस
दो दिन एक भी गेंद न फेंके जाने के बाद जब चौथे दिन पूरा खेल खेला गया तो दर्शकों ने भी उत्साहवर्धन और एंजॉय किया। दोनों टीमों की पारी में स्टेडियम के अंदर एक भी सेकेंड के लिए सन्नाटा नहीं रहा। भोंपू की आवाज पूरे स्टेडियम को अपनी गिरफ्त में लिए हुए थी। इसके अलावा इंडिया की बैटिंग में बाउंड्री और बांग्लादेश का विकेट गिरते ही स्टेडियम में मानों जश्न का माहौल था। ढोल और गानों की धुन पर स्टेडियम में जमकर डांस हुआ।
स्नैक्स और लंच के साथ एंजॉय
मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने मैच के साथ साथ मूमेंट्स को एंजॉय करने मेें भी कोई कसर नहीं छोड़ी। किसी ने काफी और चाय के साथ समोसे का स्वाद लिया तो वहीं किसी ने स्टेडियम में फैमिली के साथ लंच कर मूमेंट्स को यादगार बनाया। इतना ही नहीं ग्राउंड पर प्लेयर्स ने भी मस्ती की।