कानपुर (ब्यूरो)। हैदराबाद और आसपास पढ़ाई या जॉब करने वाले कानपुराइट्स और उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के बाद कानपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट पक्की हो गई है। फ्लाइट शेड्यूल होने के बाद टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई। 27 सितंबर से नए एयरपोर्ट टर्मिनल से हैदराबाद की फ्लाइट उड़ान भरेगी। फ्लाइट को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल कानपुराइट्स को वीक में चार दिन ही हैदराबाद की फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

एक साल से हो रही थी मांग
पिछले साल मई में कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल तैयार हो गया था। यहां से फ्लाइट उड़ान भरने लगी थीं। अभी सिर्फ मुंबई, दिल्ली और बंगलुरू की ही फ्लाइट चलती है। जबकि नया टर्मिनल बनने से देश के सभी बड़े शहरों जैसे हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, जम्मू, अमृतसर आदि शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग उठती रही है। विमानन कंपनी इंडिगो ने हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू करने केा लेकर एप्रूवल ले लिया था। अगस्त के सेकेंड वीक में सांसद रमेश अवस्थी ने भी हैदराबाद की उड़ान की सुविधा मिलने की बात कही थी।

सभी औपचारिकताएं पूरी
अब इंडिगो कंपनी ने फ्लाइट शुरू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर टिकट बुङ्क्षकग शुरू कर दी है। अभी तक इंडिगो यहां से तीन फ्लाइट की सुविधा दे रही है। मुंबई, दिल्ली की फ्लाइट डेली तो वहीं बंगलुरू की फ्लाइट की सुविधा तीन दिन ट्यूजडे, थर्सडे व सैटरडे को मिलती है। वहीं हैदराबाद की फ्लाइट बाकी चार दिनों यानि मंडे, वेडनेसडे, फ्राइडे और संडे को उड़ान भरेगी।