कानपुर (ब्यूरो)। शहर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। दो दिन पहले एक साथ स्वाइन फ्लू से संक्रमित दो पेशेंट हैलट में एडमिट होने और अगले दिन एक बुजुर्ग की मौत के बाद अफरातफरी मच गई थी। वहीं हैलट में आइसोलेट बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच लखनऊ के ङ्क्षकग जार्ज मेडिकल कॉलेज में हुई है। इससे हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने चैन की सांस ली है।

कोई लक्षण नहीं
हेल्थ डिपार्टमेंट की सर्विलांस टीम ने चकेरी निवासी मृतक बुजुर्ग और आइसोलेट बादशाहीनाका की महिला के फैमिली मेंबर्स की जांच की। उनमें भी किसी प्रकार का लक्षण नहीं मिलने के बाद हेल्थ विभाग अब हरबंसमोहाल के एक संदिग्ध की तलाश में जुटा है। जिसने प्राइवेट हास्पिटल में जांच कराई और उनकी रिपोर्ट लो पाजिटिव मिली है।

सभी की हुई जांच
हेल्थ डिपार्टमेंट के सर्विलांस अधिकारी डॉ। राजेश्वर ङ्क्षसह ने बताया कि जांच टीम ने सभी फैमिली और उनके संपर्क में रहे लोगों की जांच की है। इसमें किसी में कोई ऐसा लक्षण नहीं मिला जो संदिग्ध हो। उन्होंने कहा कि शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से दो लोगों की जांच लो पाजिटिव हुई है। इसमें एक संक्रमित फतेहपुर का था। वहीं, हरबंस मोहाल के एक पेशेंट की तलाश टीम कर रही हंंै।

हॉस्पिटल में लक्षण के साथ आने वाले पेशेंट्स को आइसोलेट कर प्राथमिकता पर इलाज करने का निर्देश दिया गया है। संक्रामक रोग अस्पताल में तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रो। आरके ङ्क्षसह, प्रमुख अधीक्षक हैलट