- ऑनलाइन मैसिव ओपन कोर्सेस के लिए सीएसजेएमयू ने आईआईटी से किया करार
KANPUR: सीएसजेएमयू के स्टूडेंट्स अब आईआईटी के ऑनलाइन सार्टिफिकेट कोर्स पढ़कर अपनी नॉलेज बढ़ाएंगे। इसके लिए फ्राइडे को आईआईटी कानपुर डीन ऑफ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट व यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने एमओयू साइन किया है। आईआईटी के करीब 150 मैसिव ओपन कोर्स (मूक्स) हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए कुछ कोर्स हटाए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स को कुछ कोर्स के लिए 1 हजार से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक फीस देनी होगी। सारे कोर्स ऑनलाइन ही अवेलेबल हैं।
फैकलटी भी हो सकती हैं अपग्रेड
आईआईटी के सीनियर प्रो। बीवी फणी ने बताया कि स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी होगी और ऑनलाइन ही एग्जाम देना होगा। एक टॉपिक क्लियर करने के बाद स्टूडेंट्स नेक्स्ट टॉपिक पढ़ पाएंगे। ये सीएसजेएमयू ईआईसीटी एकेडमी का ज्वाइंट इनीशिएटिव है। सीएसजेएमयू वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि फैकल्टी भी अपग्रेड होने के लिए इस कोर्स को कर सकती है। करीब 30 बेसिक कोर्स फ्री में किए जा सकते हैं। इस अवसर पर डोरा प्रो। एस गणेश, प्रो। अमय करकरे, रजिस्ट्रार डॉ। वीके सिंह, डॉ। रेनू जैन, डॉ। अंशू यादव, डॉ। सुधांशु पांड्या, डॉ। संदेश गुप्ता, डॉ। शाश्वत कटियार, डॉ। आशीष श्रीवास्तव, डॉ। संजय कुमार स्वर्णकार मौजूद रहे।