कानपुर (ब्यूरो)। बिठूर थानाक्षेत्र में एक वकील ने अपनी बेटी को उसके साथी छात्रा के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देख लिया। इसके बाद वकील ने साथियों के साथ मिलकर छात्र को अगवा कर लिया और खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में ले जाकर घंटों तक बेरहमी से पिटाई की। वकील और उसके बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इससे गुस्साए वकीलों ने सैटरडे की पुलिस ऑफिस में जमकर हंगामा किया। बार एसोसिएशन ने काम-काज ठप कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी तैनात की गई। मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है।

मार्केट में मच गई अफरातफरी

ईश्वरीगंज तिराहा के पास रहने वाले ब्रजनारायन निषाद पेशे से वकील हैं। उनकी बेटी बैकुंठपुर के एक कॉलेज से डी। फार्मा कर रही है। उसकी क्लास में आर्यन भी पढ़ता है, जो कि अपनी नानी के गंगपुर बिठूर स्थित घर में रहता है। उसकी बेटी की आर्यन से दोस्ती है। फ्राईडे शाम आर्यन साथ छात्रा से मिलने बिठूर आया.दोनों मार्केट में मिले और साथ में कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तभी बाजार से गुजरते हुए वकील की नजर अपनी बेटी पर पड़ी। बेटी को दोस्त के साथ देखकर वकील गुस्सा हो गए। उन्होंने आर्यन को बुरा-भला कहा। इससे मार्केट में गहमा-गहमी हो गई। आर्यन के जवाब देने के बाद वकील ने आर्यन को अपनी कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद उसे मार्केट से अपने खेत में बने टयूबवेल के कमरे में ले गए। यहां एक कमरे में आर्यन को बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस बीच वकील के बड़े भाई तेजनारायन निषाद भी वहां पहुंच गए। दोनों ने मिलकर डंडे-बेल्ट से आर्यन को जमकर पीटा। ट्यूबवेल की टंकी के पानी में सिर डुबो-डुबोकर टॉर्चर किया। बेटी से दोस्ती तोडऩे के लिए कहा।

तुम्हारे बेटे को गंगा में फेंक देंगे
पिटाई करने के बाद वकील ने आर्यन के परिवार वालों को फोन किया। धमकी दी- अपने बेटे को समझा लो। नहीं तो गंगा नदी में फेंक देंगे। इसके बाद आर्यन के परिवार वालों ने घबराकर बिठूर पुलिस से संपर्क किया। उन्हें लगा कि बेटा अपहरण कर लिया गया है। पुलिस जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसको ट्रेस करती हुई चिरान गांव तक पहुंची। यहां एक खेत पर बने कमरे से आर्यन मिला।

उसकी हालत बहुत खराब थी। कपड़े फटे हुए थे। चेहरे और शरीर पर काफी सूजन आ चुकी थी। पुलिस ने उसको अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस ने बताया कि मौके से 4 लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, भाग निकले। एफआईआर के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि मौके से भागने वालों में निधि वर्मा है, जो ब्रजनारायन की पत्नी है। उसके अलावा प्रवीण, विक्की और निश्चल भागे हैं। पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराया, जिसमें सामने आया कि पिटाई से छात्र के पूरे शहर पर नीले निशान हैं। छात्र के होंठ में सूजन आ गई। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसी कंडीशन में उसके बयान दर्ज किए। पुलिस अब वकील और उसके बड़े भाई की तलाश कर रही है।