कानपुर (ब्यूरो)। गौतमबुद्ध नगर की एसटीएफ यूनिट ने स्प्रिट से नकली शराब बनाने वाले गैैंग का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने कानपुर के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नकली शराब बना कर बेंचने की आ रही शिकायतों की जानकारी पर एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर की यूनिट ने एक मकान में छापेमारी की थी। आरोपी नकली शराब बना कर शराब ठेकों के सेल्समैन को बेंचते थे।
लंबे समय से मिल रही थी नकली शराब की शिकायत
एसटीएफ नोएडा इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि लंबे समय से गौतमबुद्ध नगर में नकली शराब बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। जिसकी धरपकड़ के लिए एसटीएफ की कई यूनिटें काम कर रही थी। संडे को उनकी टीम को जानकारी मिली कि तिलपता क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी साइट की सी कॉलोनी में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है, जो शराब तैयार कर नोएडा समेत आसपास के जनपदों में बेची जा रही है। जानकारी पर टीम ने छोपमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया।
इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- शिवशंकरपुरम निवासी कमल।
- चकेरी घाऊखेड़ा निवासी निखिल सोनी, गोविंद चौरसिया
- महाराजपुर गुडग़ुडिय़ापुर निवासी अमित यादव
ये हुआ बरामद
- देशी शराब की 8 पेटी, अंग्रेजी शराब के 2036 टेट्रा पैक, 46 शराब पेटी, 16 एटीएम, 66 स्टीकर, 1 ड्रूम स्प्रिट, 2 लीटर शराब में मिलाने वाला रंग, 2 शीशी एसेंस, डिग्री जांचने वाला यंत्र व टेंपो बरामद किया गया।
रामपुर से खरीद कर लाते थे एसेंस