कानपुर (ब्यूरो)। शुक्रवार भोर पहर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

संत कबीर नगर के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के नौरनि गांव निवासी 30 साल के रामकुमार 25 साल की पत्नी शिल्पा व सात महीने की बच्ची श्रेया, 28 साल के छोटे भाई दीपक और सगे संबंधी 26 साल के राकेश के साथ फ्राइडे शाम दिल्ली से अपने घर संत कबीर नगर जाने के लिए कार से निकले थे। कार महोबा के घुटाई गांव निवासी 21 साल का दिनेश चला रहा था।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
फ्राइडे भोर पहर आगरा से लखनऊ की तरफ जाते समय अरौल थाना क्षेत्र में मकनपुर व ठठिया के बीच ड्राइवर को झपकी आने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह गाड़ी को सीधा कर उसमें सवार सभी लोगों को बाहर निकला गया। हादसे में कार सवार रामकुमार की मासूम बेटी श्रेया और उनके भाई दीपक की मौत हो गई। ड्राइवर सहित अन्य लोग घायल हो गए।

एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया और फैमिली मेंबर्स को घटना की सूचना देने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से थाने लाया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।