कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ में तेज रफ्तार कार के अंदर दो युवकों और एक महिला को अश्लीलता करना भारी पड़ गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई। मौके पर पहुंची भीड़ ने तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया तो दंग रह गई। तीनों अर्धनग्न हालत में कार के भीतर लहू-लुहान हालत में मिले। जाजमऊ थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला और युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

बोल नहीं पा रही थी
जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि सैटरडे देर रात तेज रफ्तार कार जाजमऊ से रामादेवी की तरफ जा रही थी। जेके कॉलोनी चौराहे के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी और पलट गई। हादसा देख लोग मदद को दौड़े लेकिन कार का दरवाजा खोला तो एक महिला और दो युवक नशे की हालत में अर्धनग्न मिले। महिला के चार छोटे बच्चे भी कार में ही बैठे मिले। पुलिस ने महिला से पूछताछ का प्रयास किया लेकिन, वह नशे की हालत और घायल होने के चलते कुछ बोल नही पा रही थी।

नहीं लगाए कोई आरोप
पुलिस ने युवकों का मेडिकल कराया वहीं महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल युवकों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। जबकि महिला और उसके बच्चों को छोड़ दिया गया है। कार सवार युवकों पर महिला ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।