कानपुर (ब्यूरो)। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार में तस्करी के लिए ले जा रहे पांच किलो गांजे के साथ में दो युवकों को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने कार को सीज कर उनका चालान किया है। शिवली थाना प्रभारी हरमीत सिंह औनहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व थाने के अन्य सिपाहियों के साथ बुधवार को भेवान नहर पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
तभी सामने आ रही कार रुकवाने पर वह भागने लगी। पुलिस ने घेर कर उसे केशरीनेवादा नहर पुल के पास से रोक लिया तलाशी लेने पर उसमें पांच किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मरहमताबाद गांव निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल यादव व दूसरे ने अपना नाम दिलदार कंजड़ निवासी केशरीनेवादा बताया दोनो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गांजा दिल्ली निवासी कुलदीप नाम के व्यक्ति से खरीदते है।
जगह-जगह फुटकर में बेचते है। इसी से मुनाफा कमाते है.थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।