- सीईएल ने आईआईटी कानपुर को डोनेट किए 5 सोलर ई-रिक्शा, डायरेक्टर ने बैठकर लिया कैंपस का जायजा
KANPUR: सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड(सीईएल) के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर बीएन सरकार ने पांच स्मार्ट सोलर ई रिक्शा आईआईटी कानपुर को डोनेट किए हैं। आईआईटी डायरेक्टर अभय करंदिकर ने ई रिक्शा पर बैठकर कर कैंपस का जायजा लिया।
एक घंटे में 20 किमी
सीईएल के जीएम मार्केटिंग अतुल भार्गव ने बताया कि इस ई रिक्शा से रिक्शापुलर्स की इनकम करीब 30 प्रतिशत बढ़ जाएगी। सन लाइट खत्म होने के चार घंटे बाद तक यह ई रिक्शा बैट्री से चलेगा। जरूरत पड़ने पर स्मार्ट सोलर ई रिक्शा को पैडल से भी चलाया जा सकता है। आने वाले टाइम में बांग्लादेश, माली और सूडान को ये ई-रिक्शा निर्यात किए जाएंगे। 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाले इस रिक्शे में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसकी कीमत करीब 68 हजार रुपए है। इसमें 48 वोल्ट की बैट्री लगी हैं। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पंकज मल्होत्रा, प्रो शलभ मौजूद रहे।