कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ उपचुनाव को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है। हाईपर सेंसिटिव इलाके का इलेक्शन होने की वजह से अतिरिक्त सुरक्षा की गई है। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि सुरक्षा के लिए 15 अतिरिक्त क्यूआरटी बनाई गई हैैं, जो एंटी रॉयट इक्विपमेंट से लैस रहेंगी। दूसरे जिलों से मंगाए गए वज्र वाहनों समेत 15 वज्र वाहन में पुलिस के कमाण्डो तैनात रहेंगे, जो सुबह से शाम तक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
ये कमाण्डो की टुकड़ी डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में रहेंगी। वहीं पांच एंटी रॉयट पार्टियां इलाके के संवेदनशील प्वाइंट्स पर तैनात रहेंगी। फायर ब्रिगेड की टीम भी तैयार रहेगी जो वाटर कैनन से लैस रहेगी। इलेक्शन के दौरान गड़बड़ी करने वालों की पहचान इससे आसानी से हो सकेगी। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि वोटिंग के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं मौजूद रहेगा। पीएसी और सीपीएमएफ की तैनाती इलाके में कर दी गई है।
275 पोलिंग पार्टियां सकुशल मतदान केन्द्रों पर पहुंची
पोलिंग पार्टियां गल्ला मण्डी से रवाना होकर सभी मतदान केन्द्रों पर सकुशल पहुंच गईं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। सम्बन्धित सीनियर ऑफिसर्स ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों और जोनल पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल की चेकिंग की गई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस बल की तैनाती
- मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल की चेकिंग की गई।
-मतदान केन्द्रों की सुरक्षा का जायजा लिया गया।
- शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की तैयारी।
- चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
- मतदान के दौरान किसी भी अराजकता को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है।