कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस को अब कोर्ट, मेट्रो, एयरपोर्ट, मंदिर और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा से मुक्ति ंिमलने जा रही है। 4 साल पहले गठित की गई यूपी-एसएसएफ की तैनाती कानपुर कोर्ट और मेट्रो में की गई है। ट्यूजडे को कोर्ट परिसर में नोडल अधिकारी डॉ। राम सुरेश यादव ने 100 जवानों की तैनाती कोर्ट परिसर में की। अभी 50 जवान कानपुर में और आने हैैं। उन्होंने बताया कि अभी ये व्यवस्था ट्रायल पर है। कुछ दिनों तक एसएसएफ के जवानों को जिला पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था समझनी होगी। इसके बाद तैनाती परमानेंट कर दी जाएगी। इस व्यवस्था के बाद कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ जाएगी और लॉ-एंड- ऑर्डर मेनटेन करने में पुलिस को हेल्प मिलेगी।

216 जवानों की होनी है तैनाती
नोडल अधिकारी डॉ। राम सुरेश यादव ने बताया कि कानपुर में एसएसफ के 216 जवानों की तैनाती की जानी है। अभी 84 जवान तैनात किए गए हैैं। चरणबद्ध तरीके से बाकी जवानों की तैनाती की जाएगी। ये व्यवस्था गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ और मथुरा में शुरू होनी है। लखनऊ, मेरठ, आगरा और गाजियाबाद में एसएसएफ ने काम शुरू कर दिया है। अब कानपुर में भी ग्राउंड पर काम किया गया है। उन्होंने बताया कि इन जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। सिक्योरिटी के दौरान फ्रिस्किंग में इन जवानों को महारत हासिल होगी।

कानपुर में बनेगा कंट्रोल रूम
डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि एसएसएफ अपना कंट्रोल रूम बनाएगा। इनके अपने अलग इक्विपमेंट्स होंगे, जिससे ये लगातार फ्रिस्किंग करेंगे। अभी ये बल पीएसी से आम्र्स और दूसरे इंतजाम करेगा। कुछ दिन बाद ही इनका कंट्रोल रूम बनेगा और इसी जिले से ये बल काम करेगा। एसएसएफ की वर्दी बिल्कुल अलग तरह की है। खाकी में चित्तीदार कपड़ा और काली बेल्ट। आम पुलिस कर्मियों में से कम उम्र के वे पुलिस कर्मी सिलेक्ट किए गए हैैं जो फ्रिस्किंग में माहिर हैैं। इन जवानों को इस तरह से ट्रेनिंग दी गई है कि ड्यूटी के दौरान न तो पब्लिक को कोई असुविधा हो और न ही खास लोगों को। सुरक्षा व्यवस्था के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इनको ट्रेनिंग दी गई है।

यूपी एसएसएफ को मिली स्पेशल पावर
उम्मीद की जा रही है कि एसएसफ की तैनाती के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी। यूपी एसएसएफ को स्पेशल पावर दी गई है, इसके तहत फोर्स के किसी भी सदस्य को ये शक हो जाता है कि तलाशी के दौरान व्यक्ति भाग सकता है या इविडेंस डेस्ट्रॉय कर सकता है तो वो उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है। इतना ही नहीं वो तत्काल उसकी संपत्ति और घर की तलाशी भी ले सकता है।

ये चीजें शामिल होंगी एसएसएफ के बेड़े में
- ऑटोमैटिक पिस्टल
- सब मशीन गन
- असॉल्ट राइफल
- बी आर जैकेट
- बी आर हेलमेट
- पाली कार्बोनेट शील्ड
- पाली कार्बोनेट लाठी