कानपुर (ब्यूरो)। गुरु पूर्णिमा पर्व को देखते हुए सेटरडे को शिवली कोतवाल ने क्षेत्र के शोभन मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और मंदिर के महंत हरिशण पांडेय के कार्यक्रम के तहत जानकारी ली। अन्य थानों से आए फोर्स को लगाने के लिए प्वाइंट निर्धारित किए। शोभन मंदिर के सर्वराकर हरिशरणम पांडेय ने बताया कि शोभन आश्रम की आधारशिला रखने वाले ब्रह्मलीन महाराज रघुनंदन दास जी महराज और शोभन को विकसित करने वाले ब्रह्मलीन विरिक्ततानंद जी महाराज के प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अनेकों भक्त मौजूद है।

जो गुरु पूर्णिमा के पर्व पर शोभन मंदिर आकर मत्था टेकते है। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। लाखों श्रद्धालु आते हैं। शनिवार को कोतवाल कृष्णनंद राय ने पुलिस बल के साथ शोभन मंदिर का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया की गुरु पूर्णिमा पर सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती गई है।

शोभन मंदिर में तैनात रहेंगे 138 पुलिस कर्मी

गुरु पूर्णिमा पर शोभन मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई श्रद्धालुओ की सुरक्षा को देखते हुए थाना प्रभारी ने बताया की मंदिर परिसर में पांच निरीक्षक 12 दरोगा 70 सिपाही 35 महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही वाहनों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सात ट्रैफिक सिपाहियों को लगाया गया है।