कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम पार करने वाले टप्पेबाज को गिरफ्तार कर उसके पास से विभिन्न बैंकों के 75 एटीएम कार्ड और 34 हजार की नकदी बरामद की है। चकेरी निवासी रिटायर्ड एचएएल कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा से सैटरडे को एचएएल गेट स्थित एटीएम से रुपये निकालने के दौरान युवक ने झांसे में लेकर कार्ड बदलकर 47 हजार रुपये पार कर दिये। पुलिस ने संडे को रामादेवी के पास से उन्नाव जनपद के औरास पूराचांद निवासी सूरज ङ्क्षसह उर्फ छोटू को अरेस्ट कर लिया।

जा चुका है जेल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में लखनऊ पीजीआई सेक्टर चार में रहता है। उसके पास से जितने भी एटीएम कार्ड मिले हैं वह सभी से रकम निकाल चुका है। इन्हें वह दूसरों को बदलकर देने के लिये रखता है।

चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि सूरज कुछ माह पहले लखनऊ के गोमती नगर से कार्ड की टप्पेबाजी और रायबरेली से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। उस पर लखनऊ के कई थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। क्रिमिनल हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है।