-- शिवालिक सहित 7 प्रोजेक्ट्स की कम्प्लीशन डेट हो चुकी है पार, केडीए ने न कम्प्लीशन सर्टिफिकेट दिया और न ही एक्सटेंशन लिया
-- रेरा ने केडीए को दी एक्ट के वॉयलेशन पर प्रोजेक्ट कॉस्ट की 5 परसेंट पेनॉल्टी लगाने की चेतावनी
--कई प्रोजेक्ट्स में फायर सेफ्टी वर्क्स अभी तक नही हो सके हैं शुरू
KANPUR: केडीए के 7 प्रोजेक्ट्स की कम्प्लीशन डेट पार हो चुकी है, लेकिन केडीए ने न तो इन प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन का एक्सटेंशन कराया है और न ही कम्प्लीशन सर्टिफिकेट रेरा की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसे रेरा के मैंडेटरी प्रोविजंस का सीरियस वायलेशन बताते हुए केडीए को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। रियल इस्टेट रेगुलेशन अथॉरिटी (रेरा) की इस चेतावनी से केडीए ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है।
102 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं
यूपी रियल इस्टेट रेगुलेशन अथॉरिटी में कानपुर के 102 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं। इनमें प्राइवेट के अलावा दो दर्जन से अधिक केडीए, यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड के प्रोजेक्ट हैं। ज्यादा प्रोजेक्ट रेजीडेंशियल हैं। फिलहाल केडीए के करीब दो दर्जन में से 7 प्रोजेक्ट्स की कम्प्लीशन डेट पार हो चुकी है। इनमें शताब्दी नगर में हिमगिरि, शिवालिक व सतपुरा के अलावा जवाहरपुरम व शताब्दी नगर के एमआईजी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
7 प्रोजेक्ट में 6792 फ्लैट
केडीए के हिमगिरि, शिवालिक, सतपुरी, एमआईजी सहित 7 प्रोजेक्ट में 6792 फ्लैट हैं। इनमें सबसे ज्यादा 2256 फ्लैट शिवालिक व सतपुरा प्रोजेक्ट में हैं। इन 7 प्रोजेक्ट्स की कम्प्लीशन डेट काफी समय पहले ही पूरी हो चुकी है। बावजूद इसके केडीए ने अभी तक कम्प्लीशन सर्टिफिकेट या आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट रेरा की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। न ही केडीए ने प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन एक्सटेंशन के लिए अप्लाई किया है। इसको लेकर यूपी रेरा के सेक्रेटरी अबरार अहमद ने केडीए वीसी विजय विश्वास पंत को लेटर भेजा है। रेरा सेक्रेटरी के मुताबिक केडीए की यह लापरवाही रेरा के प्रोिवजंस का सीरियस वॉयलेशन है।
सेक्शन 60 व 63 के तहत एक्शन
उन्होंने बताया कि सेक्शन 60 व 63 के तहत प्रोजेक्ट कॉस्ट की 5 परसेंट धनराशि तक की पेनाल्टी लगाने की चेतावनी दी है। इससे केडीए ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है। केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में से फायर सेफ्टी वर्क्स का काम बाकी है। फायर डिपार्टमेंट की एनओसी के बिना कम्प्लीशन सर्टिफिकेट भी जारी नहीं किया जा सकता है। केडीए सेक्रेटरी एसपी सिंह ने कहा कि जल्द ही काम पूरे कराकर कम्प्लीशन सर्टिफिकेट के लिए कार्रवाई की जाएगी।
।
इन प्रोजेक्ट्स का कम्प्लीशन सर्टिफिकेट नहीं
प्रोजेक्ट- हिमगिरि
रेरा आईडी-- यूपीरेरापीआरजे4809
स्कीम-- शताब्दी नगर फेज 4 बी
एरिया-- 34752 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट्स की संख्या-- 736 टाइप 2
,,,
प्रोजेक्ट - शिवालिक व सतपुरा
रेरा आईडी- यूपीरेरापीआरजे4919
स्कीम - शताब्दी नगर फेज 4
एरिया- 79253 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट की संख्या-- 2256 टाइप 3
प्रोजेक्ट-- एमआईजी जवाहरपुरम
प्रोजेक्ट आईडी-- यूपीरेरापीआरजे4955
स्कीम-- सेक्टर 6 जवाहरपुरम
एरिया-- 29508 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट्स की संख्या - 360
।
प्रोजेक्ट--एमआईजी शताब्दी नगर
प्रोजेक्ट आईडी-- यूपीरेरापीआरजे4666
स्कीम- फेज 1 व 2 शताब्दी नगर
एरिया --75877 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट्स की संख्या-800
।
प्रोजेक्ट- एमआईजी जवाहरपुरम
प्रोजेक्ट आईडी- यूपीरेरापीआरजे4942
स्कीम- सेक्टर 13 जवाहरपुरम
एरिया--76254 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट्स की संख्या-- 840
प्रोजेक्ट - एमआईजी शताब्दी नगर
प्रोजेक्ट आईडी--यूपीरेरापीआरजे4948
स्कीम -फेज 1 व 2 शताब्दी नगर
एरिया-- 114476 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट्स की संख्या -- 980
प्रोजेक्ट--एमआईजी जवाहरपुरम
प्रोजेक्ट आईडी-- यूपीरेरापीआरजे5004
स्कीम--सेक्टर 13 ए जवाहरपुरम
एरिया-- 92682 स्क्वॉयर मीटर
फ्लैट्स की संख्या-- 820