कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम ने बरसात खत्म होने के साथ ही खतरनाक सडक़ों की मरम्मत करना शुरू कर दिया है। फस्र्ट फेस में नगर निगम रामलीला मैदानों, मंदिरों और दुर्गा पांडालों के आसपास सडक़ को दुरुस्त करवा रहा है। ताकि भक्तों को आने जाने में दिक्कत न हो। नगर निगम ने अपने क्षेत्र की 103 सडक़ों को चिह्नित किया है। जहां पर गड्ढे थे। इनको दुरुस्त करने के लिए 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसको लेकर टेंडर हो चुके है।
10 अक्टूबर तक का लक्ष्य
खराब रोड््स का पैचवर्क होना था लेकिन बारिश के कारण कार्य नहीं शुरू हो पाया। अब बरसात रुक गयी है। नगर निगम ने दो दिन से सडक़ों पर पैचवर्क कराना शुरू कर दिया है। इसके तहत परेड, हालसी रोड, मूलगंज समेत अन्य जगह पैचवर्क कराया जा रहा है। रोहित सक्सेना, अरविंद तिवारी, पार्थ मौर्या ने बताया कि तपेश्वरी देवी मंदिर बिरहाना रोड के आसपास की सडक़ खराब है। साथ ही सीवर लाइन लीकेज है। इसको ठीक कराया जाए।
इस बाबत नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फहीद अख्तर जैदी ने बताया कि गड्ढों को भरने के लिए पैचवर्क शुरू कर दिया गया है। 10 अक्टूबर तक पैचवर्क कराने का लक्ष्य रखा है।