कानपुर (ब्यूरो)। ट्रैफिक मुख्यालय के आदेश पर 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पखवाड़े के तीसरे दिन नियम तोडऩे वालों को पुलिस कर्मियों ने गुलाब का फूल दिया।

एडीसीपी ट्रैफिकअर्चना सिंह ने गुरुदेव चौराहा पर स्कूली बच्चों,बिना हेलमेट,सीट बेल्ट,उल्टी दिशा में चलने वाले लोगो को गुलाब का फूल भेंट किया। एसीपी ट्रैफिक (ईस्ट व साउत जोन) सृष्टि सिंह ने बड़ा चौराहा पर हेलमेट, सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड व वाहन चलाते समय मोबाइल का यूज न करने के लिए कहा। बसों, ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा ड्राइवर्स को ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर किया।

टी.आई। सेंट्रल जोन मनोज कुमार सिंह ने गोल चौराहा पर बिना हेलमेट/सीट बेल्ट,उल्टी दिशा में चलने वाले लोगो को गुलाब का फूल गिफ्ट कर ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर किया। टी.आई। ईस्ट जोन(प्रथम) राजकिशोर यादव ने रामादेवी चौराहा पर स्कूली बच्चों,बिना हेलमेट/सीट बेल्ट,उल्टी दिशा में चलने वाले लोगो को गुलाब का फूल दिया.शहर के विभिन्न चौराहों जैसे एम.जी। कॉलेज चौराहा, छ: बंगलिया चौराहा, दलहन क्रासिंग, नौबस्ता चौराहा आदि स्थानों पर सेक्टर प्रभारी ने स्कूली बच्चों, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, उल्टी दिशा में चलने वाले लोगो को गुलाब का फूल दिया।