कानपुर (ब्यूरो)। कैंट में चेन लूट का मामला सामने आया है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ओवरटेक का विवाद बता रही है। शिवकटरा निवासी आकाश गुप्ता छोटे भाई सागर और चचेरे भाइयों के साथ मीरपुर में कपड़े सिलने के लिये देने गये थे। मंडे देर रात करीब दो बजे स्कूटी से लौटते वक्त कैंट में कार सवार लुटेरों ने सागर की चेन लूट ली।
लुटेरों ने आकाश की भी चेन लूटने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया। इसके बाद कार सवार लुटेरे भागे तो दोनों भाइयों ने हरजेंदर नगर तक करीब चार किलोमीटर तक उनका पीछा किया लेकिन वह हाईवे से होते हुए भाग निकले।
आरोपियों की तलाश
भाइयों ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी और लूट की तहरीर दी। एसीपी कैंट अजय त्रिवेदी ने बताया कि कार ओवरटेक करने का विवाद है। लूट का आरोप गलत है। कार का नंबर ट्रेस करके आरोपियों को बुलवाकर मामले की जांच की जा रही है।