कानपुर ( ब्यूरो)। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों कैंडिडेट्स को आने जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे के साथ रोडवेज ने भी तैयारी की है। आसपास सिटीज के लिए जहां 90 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं सिटी के अंदर सेंट्रल स्टेशन व झकरकटी सब अड्डे से एग्जाम सेंटर्स के लिए जेएनयूआरएम की सिटी बसें मोर्चा संभालेंगी।

कन्नौज, फर्रुखाबाद रूट के लिए
रोडवेज आरएम अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी आसपास के सिटीज से आने की संभावना है। जिसको लेकर ऑफिसर्स संग बैठक कर कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, बेवर, फर्रुखाबाद समेत अन्य सिटी के लिए 90 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं सिटी बसों का रूट निर्धारित कर कौन सी बस कितने फेरे लगाएगी, इसकी जिम्मेदारी भी तय कर दी गई।

सिटी में 75 सेंटर्स बनाए
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सिटी में 75 सेंटर्स बनाए गए हैं। एग्जाम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नरेट पुलिस की गठित की गई स्पेशल टीम ने अभी से एग्जाम सेंटर्स में पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी, दरवाजे, खिड़कियां व बाउंड्रीवाल की जांच करना शुरू कर दी है।

तीन लाख अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित
कमिश्नरेट पुलिस ऑफिसर्स के मुताबिक सिटी में पुलिस परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को दो शिफ्ट में होनी है। एक शिफ्ट में 30 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। पांच दिनों में परीक्षा में लगभग तीन लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ऑफिसर्स के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एग्जाम सेंटर्स के लगभग 200 मीटर के अंदर कोई भी फोटोकॉपी की शॉप नहीं खुलेगी। सेंटर में सिर्फ पुलिस व अभ्यर्थी की एंट्री होगी।