कानपुर (ब्यूरो)। रोडवेज पहली बार कानपुराइट्स के लिए एसी स्लीपर बस सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही जयपुर व दिल्ली के लिए एसी स्लीपर बस की सुविधा मिलने लगेगी। रोडवेज आरएम अनिल कुमार ने बताया कि कुंभ के पहले कानपुर को चार नई स्कैनिया स्लीपर एसी बस मिलेंगी। जिनमें दो बसों को कानपुर-जयपुर और दो बसों को कानपुर-दिल्ली रूट में संचालित किया जाएगा। बता दें कि पांच साल पूर्व दिल्ली के लिए रोडवेज से अनुबंधित स्कैनिया लग्जरी बसों का संचालन होता था। जोकि सिटिंग थीं। अनुबंध खत्म होने पर संचालन बंद हो गया था।
सुबह व शाम मिलेगी बसें
आरएम के मुताबिक, दिल्ली और जयपुर के लिए स्लीपर बसों का शेड्यूल इस तरह से तैयार किया जाएगा कि सुबह झकरकटी बस अड्डे से रवाना होने वाली बस रात तक एक चक्कर लगा ले। इसलिए एक बस को सुबह व दूसरी बस को शाम को कानपुर झकरकटी बस अड्डे से रवाना किया जाएगा। इसी तरह एक बस शाम और दूसरी सुबह कानपुर के लिए वापसी करेगी। इससे पैसेंजर्स एक दिन में ही अपने काम निपटाकर वापसी भी कर सकेंगे।
जयपुर के लिए सिर्फ एक नॉन एसी बस
रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक वर्तमान में कानपुर से जयपुर के लिए सिर्फ एक नॉन एसी बस का संचालन होता है। वो भी राजस्थान रोडवेज की बस है। जोकि सुबह कानपुर झकरकटी बस अड्डे आती है। कुछ घंटों का रेस्ट करने के बाद दोपहर लगभग एक बजे यह बस दोबारा जयपुर के लिए रवाना हो जाती है। बस पूरी तरह फुल चलती है। दो लग्जरी बसें कानपुर से चलने के बाद कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी।
दिल्ली से लिए लग्जरी सेवा है बंद
रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक बीते तीन माह से कानपुर से दिल्ली के लिए लग्जरी बस सेवा यानी जनरथ एसी बसों का संचालन बंद है। आफिसर्स का कहना है कि जनरथ एसी बसें पुरानी होने की वजह से उनको लंबे रूटों पर नहीं भेजा जा रहा है। कुंभ के पहले नई एसी बसें मुहैया होंगी। जिनका संचालन दिल्ली और जयपुर रूट पर किया जाएगा।
आंकड़े
- 4 स्लीपर एसी बसें रोडवेज की कानपुर में आनी हैं
- 2 बसें जयपुर और दो दिल्ली रूट पर चलेंगी
- 200 से अधिक पैसेंजर्स की डेली एसी बस की डिमांड
- 3 माह से दिल्ली रूट में एसी बसों का संचालन है बंद
- 4 एसी बसें सिर्फ दिल्ली रूट के लिए पैसेंजर्स की डिमांड