कानपुर (ब्यूरो)। नवरात्र के मौके पर केडीए 645 प्लॉट और फ्लैट का तोहफा देने जा रहे हैं। 545 रेजीडेंशियल, कामार्शियल प्लॉट्स के ई ऑक्शन का रजिस्ट्रेशन मंडे को शुरू हो गया, जो कि 6 नवंबर तक चलेगा। वहीं शताब्दी नगर स्थित केडीए ड्रीम्स के 100 फ्लैट्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए 9 अक्टूबर से केडीए ड्रीम्स में फ्लैट मेला भी लगाएगा।
पुरानी स्कीम्स में प्लॉट
दरअसल नई हाउसिंग स्कीम्स को लांच होने में समय को देखते हुए फिलहाल केडीए अपनी पुरानी स्कीम्स में खाली प्लाट्स तलाश रहा है। इन्हें ई ऑक्शन के जरिए उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में सुजातगंज में, स्वर्ण जयन्ती विहार, शताब्दी नगर और जवाहर नगर में खाली पड़े 36 रेजीडेंशियल प्लॉट्स का ई ऑक्शन कर रहा है। ये प्लॉट 112.50 से लेकर 300 स्क्वॉयर मीटर एरिया तक के हैं। इनका मिनिमम रेट 35200 से लेकर 38100 रुपए प्रति स्क्वॉयर मीटर तक है। इसी तरह किदवई नगर वाई वन,न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, महावीर नगर, शताब्दी नगर, जान्हवी-भागीरथी, महावीर नगर विस्तार, स्वर्ण जयन्ती विहार, मंदाकिनी इंक्लेव आदि में कामार्शियल प्लॉट, शॉप्स, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप आदि के प्लॉट हैं।
बुधवार से फ्लैट मेला
प्लॉट्स के अलावा केडीए शताब्दी नगर स्थित अपने ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में बुधवार को फ्लैट मेला आयोजित कर रहा है। हालांकि इसके टू बीएचके 100 फ्लैट को लेकर बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले दिनों केडीए की टीम इस प्रोजेक्ट को चमकाने में लगी रही। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक ड्रीम्स के प्रति फ्लैट की कीमत 34.17 लाख रुपए है। केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि लैंड ऑडिट में कई अन्य पुरानी स्कीम में भी खाली प्लॉट मिल रहे हैं। वेरीफिकेशन कर उनका भी ई-ऑक्शन किया जाएगा।