-अब कोई भी राशन कार्ड होल्डर कहीं से भी राशन ले सकेगा, 3 राशन दुकानों में की टेस्टिंग सक्सेस रही
kanpur@inext.co.in
KANPUR : सिटी में अब कोई भी राशन कार्ड होल्डर कहीं से भी राशन ले सकेगा। 5 जनवरी से इसकी शुरुआत हो जाएगी। फ्राइडे को सिटी की 3 राशन दुकानों में इसकी टेस्टिंग की गई, जो सक्सेस रही। यही नहीं अब 5 जिलों के राशन कार्ड होल्डर भी एक-दूसरे जिले में राशन ले सकेंगे। 1 महीने तक कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर जिलों की किसी भी कोटे की दुकान से राशन लिया जा सकेगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में कोई भी राशन कार्ड होल्डर किसी भी कोटे की दुकान से राशन ले सकेगा। जलापूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि जिसका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक है, वे सभी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
राशन की बढ़ेगी डिमांड
कानपुर डिस्ट्रिक्ट में 6,95,000 राशन कार्ड होल्डर हैं। इसमें 777 सिटी और 686 कोटे की दुकानें रूरल एरियाज में हैं। फ्राइडे को कल्याणपुर, बिधनू और पनकी की दुकानों में नए सिस्टम की टेस्टिंग की गई। जिसमें सर्वर ने सक्सेसफुली काम किया। वहीं इस फैसेलिटी के तहत लोगों को सिर्फ राशन ही मिल सकेगा। केरोसिन जिस एड्रेस पर राशन कार्ड बना है, वहीं से मिलेगा।