कानपुर (ब्यूरो)। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद फ्राइडे को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत व बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच शुरू हुआ तो दर्शकों में जबरदस्त उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिला। मैच तो साढ़े नौ बजे शुरू होना था लेकिन सुबह सात बजे से हाथों में तिरंगे और अपने फेवरिट प्लेयर की फोटो लेकर परेड से ग्रीनपार्क तक दर्शकों का कारवां दिखने लगा था। आठ बजे से स्टेडियम में एंट्री शुरू हो गई। कुछ ही देर में पूरे स्टेडियम में तिरंगे लहराने लगे। निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी यानि साढ़े दस बजे मैच की शुरुआत हुई। हालांकि टॉस पहले ही हो चुका था। इंडिया ने टॉस जीतकर वेदर कंडीशन को देखते हुए पहले बॉलिंग का डिजिसन लिया।
घंटी बजाकर हुआ शुभारंभ
मैच का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपीसीए अध्यक्ष डॉ। निधिपति सिंहानिया, सासंद रमेश अवस्थी और वेन्यू डायरेक्टर डॉ। संजय कपूर ने घंटा बजाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। ग्रीनपार्क में पहली बार घंटा बजाकर मैैच की शुरुआत की गई है। इंडियन टीम तीन तेज बालर्स के साथ उतरी। कैप्टन रोहित ने कहा कि उनके गेंदबाज पिच और परिस्थिति का फायदा उठना चाहेंगे। इंडियन टीम में कोई बदलाव नहीं है। बताते चलें कि 1964 के बाद यह पहली बार है जब कानपुर में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बालिंग का डिसीजन लिया है।
लंच के बाद शुरू हुई बारिश
पहले सेशन का मैच तो आराम से चलता रहा। इंडियन बॉलिंग अटैक ने जल्द ही बांग्लादेश के दो विकेट लेकर तगड़ा झटका दिया। इसके बाद शांतो और मोमिनुल हक ने पारी को संभलकर बढ़ाना शुरू किया और लंच तक बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के ले गए। दर्शकों ने इस सेशन का पूरा लुत्फ उठाया। लेकिन लंच इसके बाद बारिश ने मैच का रोमांच खराब कर दिया। देर रात हुई बारिश के चलते मैदान को सुखाने के कारण मैैच एक घंटे देरी से सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ। आसमान पर बादलों की चहलकदमी के चलते दोपहर 12.30 बजे लंच के समय बूंदाबांदी होने के कारण मैदान को कवर डालकर सेफ किया गया।
और रोकना पड़ा खेल
लंच के बाद मैच शुरू ही हुआ था कि तकरीबन दो बजे दोबारा बारिश शुरू हो गई। धीरे धीरे बारिश की रफ्तार तेज हो गई। मैदान को एक बार फिर से कवर डालकर सेफ किया गया। बारिश इतनी तेज थी कि मैदान में कवर के ऊपर और किनारों में पानी भर गया। मैदान की स्थिति को देखते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने की घोषणा की गई। मैच खत्म होने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। विकेट पर मोमिनुल हक 40 और मुस्तफिकुर रहीम 6 रन बना चुके थे।
डटे रहे दर्शक
पहले दिन दोपहर दो बजे 35 ओवर का खेल होने के बाद जहां तेज बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा, वहीं इस दौरान कई दर्शक ओपन गैलरी में भी डटकर बारिश में अपनी जगह पर डटे रहे। सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही थी। लंच के दौरान भी बारिश हुई लेकिन उसका खेल पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा लेकिन 35 ओवर के बाद हुई तेज बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। बारिश होते ही जहां दर्शक भीगने से बचने के लिए जहां छिपकर जगह तलाशने लगे वहीं कई ऐसे भी फैन दिखे जो मूसलाधार बारिश में भी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए और मजे से बारिश में भीगने का आनंद लेते रहे।