KANPUR। टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चला रही आरपीएफ की सीआईबी विंग को थर्सडे बड़ी सफलता मिली। एक शातिर दलाल टीम के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से मौजूदा समय में हजारों रुपए की रेलवे रिजर्वेशन टिकट्स बरामद हुई हैं। आरपीएफ सीआईबी विंग के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि सूचना के आधार पर लखनपुर कल्याणपुर में रेलवे टिकट की दलाली करने वाले पंकज सिंह को पकड़ा गया। जोकि मां अंबे कम्प्यूटर कैफे चलाता है।
16 फर्जी आईडी बनाकर
आरोपी फर्जी आईडी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर उसकी कालाबाजारी करता था। उसके पास से चार मोबाइल, दो प्रिंटर, पांच ई-टिकट समेत नकदी बरामद की गई है। आरोपी के कंप्यूटर में 16 आईडी मिली हैं। जिससे उसने अभी तक लगभग ढाई लाख रुपए की रेल टिकटें बुक की हैं। टिकट ब्रोकर को पकड़ने वाली टीम में एसआई मुकेश कुमार, देवेंद्र पांडेय, सुरेंद्र नाथ तिवारी, सैय्यद अली अब्बास शामिल थे।