-- आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम व सीएसजेएमयू मेट्रो स्टेशन में आ रही हैं प्राइवेट जमीनें
- एंट्री एग्जिट बनाने के लिए एमएलआरसी को चाहिए करीब 2100 स्क्वॉयर मीटर जमीन
- पांच अन्य मेट्रो स्टेशंस में आ रही ज्यादातर नगर निगम, केडीए व आवास विकास की जमीन
KANPUR: कानपुर मेट्रो के लिए गवर्नमेंट के साथ-साथ प्राइवेट जमीनों को भी लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रॉयोरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील के बीच चार मेट्रो स्टेशंस के निर्माण में प्राइवेट जमीनें आ रही है। इन जमीनों पर मेट्रो के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट बनने हैं। वहीं अन्य मेट्रो स्टेशंस के एंट्री-एग्जिट ज्यादातर नगर निगम, आवास विकास परिषद व केडीए की जमीन पर है।
9 स्टेशन के लिए जमीन
लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर्स के मुताबिक कानपुर मेट्रो के दोनो कॉरिडोर में करीब 159 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें 148 हेक्टेयर से अधिक स्टेट गवर्नमेंट की भूमि है। इसी तरह लगभग लगभग 3 हेक्टेयर जमीन प्राइवेट है। फिलहाल कानपुर मेट्रो प्रॉयोरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 मेट्रो स्टेशन है। ये मेट्रो स्टेशन एलीवेटेड हैं। पर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाने में नगर निगम, केडीए, आवास विकास परिषद सहित अन्य गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के साथ-साथ प्राइवेट जमीनें भी इसकी जद में आ रही है।
1845.57 स्क्वाॅयर मीटर जमीन प्राइवेट
लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ऑफिसर्स के मुताबिक प्रॉयरिटी सेक्शन में 1845.57 स्क्वॉयर मीटर जमीन प्राइवेट आ रही है। यह जमीन स्थाई रूप से जरूरत होगी। इसी तरह अस्थाई रूप से 248.03 स्क्वॉयर मीटर जमीन की जरूरत होगी। वहीं दूसरी ओर गुरूदेव पैलेस, गीता नगर, रावतपुर, हैलट और मोतीझील मेट्रो स्टेशंस में नगर निगम, केडीए, आवास विकास परिषद व अन्य गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की जमीन आ रही है। इन जमीनों को लेने के लिए सिटी से लेकर शासन स्तर तक मीटिंग हो रही हैं।
मेट्रो स्टेशन--आईआईटी
राजस्व ग्राम-- बैरी अकबरपुर बांगर
आराजी नम्बर--516
जमीन मालिक-- कई
मेट्रो स्टेशन-- कल्याणपुर
राजस्व ग्राम-- बैरी अकबरपुर बांगर
आराजी नम्बर-- 1670 व 639
राजस्व ग्राम-- कल्याणपुर कला
आराजी नम्बर-- 360
जमीन मालिक-- कई
।
मेट्रो स्टेशन-- एसपीएम
राजस्व ग्राम-- बैरी अकबरपुर बांगर
आराजी नम्बर-- 1699
राजस्व ग्राम-- कल्याणपुर कला
आराजी नम्बर-- 516, 517 व 521
जमीन मालिक-- कई
मेट्रो स्टेशन-- सीएसजेएमयू
राजस्व ग्राम-- विसायकपुर बांगर
आराजी नम्बर-- 805
जमीन-- कई